बर्फ से ठंडे पानी में पति विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ ने लगाई छलांग, फैमिली फ्रेंड्स के साथ यूं सेलिब्रेट किया बॉक्सिंग डे

कैटरीना कैफ इन दिनों भले ही फिल्मों में कम नजर आ रही हों, लेकिन अपनी मैरिड लाइफ को भरपूर इंजॉय कर रही हैं. वह ऐसे पलों को खूब एन्जॉय करती हैं, जब उन्हें अपने हसबैंड, फ्रैंड्स और फैमिली के साथ खुशियां मनाने का मौका मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पति विक्की कौशल के साथ जमकर मस्ती करती दिखीं कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ इन दिनों भले ही फिल्मों में कम नजर आ रही हों, लेकिन अपनी मैरिड लाइफ को भरपूर इंजॉय कर रही हैं. वह ऐसे पलों को खूब एन्जॉय करती हैं, जब उन्हें अपने हसबैंड, फ्रैंड्स और फैमिली के साथ खुशियां मनाने का मौका मिलता है. क्रिसमस के मौके पर अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहीं कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चंद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. क्रिसमस के अगले दिन बॉक्सिंग डे के मौके पर वो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. इस मौके पर उन्होंने बर्फ से ठंडे समंदर में डुबकी भी लगाई.

बॉक्सिंग डे सेलिब्रेशन

क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. ये दिन भी क्रिसमस सेलिब्रेट करने वालों के लिए बेहद खास होता है. कैटरीना कैफ ने भी इस दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने इस मौके की सीरीज ऑफ फोटोज पोस्ट की है. जिसमें पहली तस्वीर में वो खुद स्माइल करती दिख रही हैं. पफर जैकेट और कैप में वो काफी क्यूट लग रही हैं. एक फोटो में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों स्माइळ करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो में दोनों ने ब्लैक विंटर आउटफिट कैरी किया है. एक फोटो बेहद खूबसूरत है, जिसमें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे का हाथ थाम कर चलते दिख रहे हैं. कैमरे पर दोनों की बैक ही नजर आ रही है. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा है फैमिली, फ्रेंड्स औऱ ब्रिटिश वाइल्ड लैंड्स.

समंदर में लगाई छलांग

कैटरीना कैफ ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो अपने फ्रैंड्स के साथ समंदर की तरफ दौड़ लगा रही हैं. उन्होंने लिखा है कि बॉक्सिंग डे पर सब जीरो ओशन डिप एक बेस्ट आइडिया है. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी ने बर्फीले ठंडे पानी में छलांग जरूर लगाई होगी.

Featured Video Of The Day
नए भारत के सपनों को उड़ान दे रहा Adani Group, DMRC अफसरों का Antarctica Mission बना मिसाल
Topics mentioned in this article