'लेके प्रभु का नाम' की कोरियोग्राफर ने कैटरीना को बताया सीधी-सादी तो सलमान को हैंडसम मैन- जानें कैसे शूट हुआ टाइगर 2 का गाना

टाइगर 3 का गाना लेके प्रभु का नाम रिलीज हो चुका है. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ की शानदार केमेस्ट्री भी देखने को मिली. जानें इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट की इस गाने और सितारों को लेकर क्या राय है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Tiger 3 के 'लेके प्रभु का नाम' में कैटरीना कैफ और सलमान खान
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान की 'टाइगर 3 (Tiger 3)' का फर्स्ट सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज हो चुका है और फैन्स को पसंद भी आ रहा है. एक बार फिर फैन्स को टाइगर और जोया की केमेस्ट्री जमकर पसंद आ रहा है और यही वजह है कि गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने में भाईजान का टाइगर वाला स्वैग दिख रहा है तो वहीं जोया का ग्लैमरस अवतार भी नजर आ रहा है. लेकिन आप जानते हैं इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर इस सुपरहिट जोड़ी के साथ काम करने को क्या राय रखती है. चलिए हम आपको बताते हैं कि मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट का इस गाने और इस सुपरहिट जोड़ी को लेकर क्या कहना है. 

टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना की केमेस्ट्री | Katrina-Salman Chemistry in Tiger 3

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को 'टाइगर जिंदा है' में 'स्वैग से स्वागत' के बाद सलमान और कैटरीना के साथ एक और ब्लॉकबस्टर गाना देने की जिम्मेदारी दी गई थी. वैभवी 'लेके प्रभु का नाम' को जो रिएक्शन मिल रहे हैं उसे लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने बताया है कि यह गाना आते ही हिट कैसे हो गया. वैभवी ने बताया, 'हमेशा दिए गए गाने के साथ न्याय करने का इरादा होता है, इसलिए, निश्चित रूप से, यह एक फ्रेंचाइजी भी है, और मैं 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और अब 'टाइगर 3 का हिस्सा रही हूं. इसलिए उम्मीद हमेशा बेहतर करने की होती है. हां, इरादा बेहतर, बड़ा और फिल्म की थीम के अनुरूप करने का था कि टाइगर जोया के साथ वापस आ गए हैं.'

Advertisement

टाइगर 3 का गाना लेके प्रभु का नाम | Tiger 3 Song Leke Prabhu Ka Naam 

जब टाइगर 3 के इस गाने की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से पूछा गया कि सलमान और कैटरीना के बारे में ऐसा क्या है कि लोग उन्हें एक साथ डांस करते देखना पसंद करते हैं और तो वह तुरंत कहती हैं, 'मुझे लगता है कि उनकी केमेस्ट्री, गहरी दोस्ती और जिस सहजता से वे फ्रेम को शेयर करते हैं. सलमान के साथ, आप पहले से ही सक्सेसफुल हैं क्योंकि जैसे ही आप उन्हें कैमरे के सामने लाते हैं, आधी लड़ाई जीत लेते हैं क्योंकि वह बहुत अच्छे दिखते हैं. वह बहुत ही हैंडसम हैं और आप उन्हें किसी भी एंगल से शूट कर सकते हैं. कैटरीना कैमरे पर जीवंत हो उठती हैं. वरना वो तो बहुत सीधी-सादी लड़की है. असल जिंदगी में बहुत सादगी से रहती हैं. लेकिन जैसे ही परदे पर आती हैं तो वह अपने सामान और हर चीज को लेकर काफी ध्यान रखती हैं. इसलिए जब वह स्क्रीन पर आती हैं, तो वह कैटरीना कैफ होती हैं.'

Advertisement

वैभवी टाइगर 3 के 'लेके प्रभु का नाम' गाने की शूट को लेकर बताती हैं, 'वे मेरे साथ कम्फर्टेंबल हैं. मैं उनके साथ. वे एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेंबल हैं, और दर्शक उन्हें देखने में कम्फर्टेंबल हैं. वे उन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं. वे दो बहुत अच्छे दिखने वाले लोग हैं. मुझे लगता है कि जब दो बहुत अच्छे दिखने वाले लोग एक साथ होते हैं, तो आधी लड़ाई जीत ली जाती है. उनके फैन्स उनकी जोड़ी और केमिस्ट्री को पसंद करते हैं.'

Advertisement

टाइगर 3 की रिलीज डेट | Tiger 3 Release Date

कैटरीना फिर और सलमान खान आदित्य चोपड़ा की टाइगर 3 से लंबे समय बाद परदे एक साथ आ रहे हैं. 'लेके प्रभु का नाम' डांस ट्रैक में म्यूजिक प्रीतम का है, जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. लेके प्रभु का नाम (हिंदी संस्करण) को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. तमिल और तेलुगु संस्करण को बेनी दयाल और अनुषा मणि ने गाया है. मनीष शर्मा निर्देशित वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' दीवाली यानी रविवार, 12 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS