कैटरीना कैफ को देवी की तरह पूजता है उनका ये फैन, 11 साल से हर बर्थडे पर बांटता है लड्डू

हरियाणा के चरखी दादरी में कैटरीना कैफ का एक ऐसा फैन है जो देवी की तरह उनकी पूजा करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटरीना कैफ का फैन देवी की तरह करता है पूजा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मंगलवार (16 जुलाई) को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. इस कड़ी में एक फैन ऐसा भी है जो ना सिर्फ 11 साल से कैटरीना का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट करता आ रहा है बल्कि भगवान की तरह उनकी पूजा भी कर रहा है. मामला हरियाणा के चरखी दादरी जिले का है. यहां ढाणी फोगाट गांव के रहने वाले कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष, कैटरीना कैफ को देवी की तरह पूजते हैं. 11 सालों से यह कपल लगातार कैटरीना का जन्मदिन केक काटकर और लड्डू बांटकर धूमधाम से मनाता आ रहा है. उनकी ख्वाहिश है कि कैटरीना कैफ उनसे मिलने आए.

बंटू का कहना है कि जब वह 13-14 साल के थे तब से कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. शादी से पहले वह अकेले सेलिब्रेट करते थे और अब अपनी पत्नी के साथ उनका जन्मदिन मनाते हैं. उनकी इच्छा है कि एक बार उनकी मुलाकात कैटरीना कैफ से हो जाए. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह कभी ना कभी एक्ट्रेस से जरूर मिलेंगे. संतोष ने कहा, ''आज कैटरीना 41 साल की हो गईं हैं. इस मौके पर आज मैंने और मेरे पति ने बहुत धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया. मेरी हाथ जोड़कर यही विनती है कि कैटरीना कैफ जल्द से जल्द मिलने आ जाएं. 11 सालों से हम उनकी रोजाना पूजा करते हैं. अपने पति की तरह मैं भी उन्हें काफी मानती हूं.''

आप इन्हें कैटरीना कैफ का सबसे बड़ा फैन कह सकते हैं.

कैटरीना की जन्मदिन पर उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने प्यार लुटाते हुए कई फोटो शेयर की. इनमें से एक फोटो में कैटरीना को कार में बैठे-बैठे सोते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में वह विक्की के कंधे पर सिर रखकर सो रही हैं. इस दौरान दोनों ने मास्क लगाया हुआ है. वहीं तीसरी तस्वीर में वह वेकेशन पर मस्ती करते हुए और अन्य फोटो में साथ में पूजा करते, पिज्जा एन्जॉय करते और एक-दूसरे का हाथ थामते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ''तुम्हारे साथ यादें संजोना मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा है. जन्मदिन की बधाई मेरी जान.''

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?
Topics mentioned in this article