कैटरीना कैफ ने ब्रेकफास्ट खाते हुए शेयर की फोटो तो फैन्स बोले- अब तो बस Tiger 3 का इंतजार

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सलमान खान और पूरी टीम के साथ ऑस्ट्रिया के वियना में टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग कर रही हैं. कैटरीना कैफ ने ऑस्ट्रिया से कुछ फोटो शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सलमान खान और पूरी टीम के साथ ऑस्ट्रिया के वियना में टाइगर 3 की शूटिंग कर रही हैं. कैटरीना कैफ और सलमान खान ने इससे पहले टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग को तुर्की में अंजाम दिया था. वहां का शेड्यूल खत्म हो चुका है और इन दिनों ऑस्ट्रिया में शूटिंग हो रही है. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऑस्ट्रिया से कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में कैटरीना कैफ ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही है. कैटरीना ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स लेती नजर आ रही हैं. 

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Instagram) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ब्रेकफास्ट स्टाइल बाय अनायता श्रॉफ अदजानिया.' कैटरीना कैफ की इस फोटो पर फैन्स के कमेंट्स आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अब तो बस टाइगर 3 का इंतजार है. वैसे भी टाइगर 3 में कैटरीना कैफ का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. टाइगर फ्रेंचाइजी सलमान खान और कैटरीना कैफ की हिट फ्रेंचाइजी है, और फैन्स के बीच इसकी गजब की दीवानगी है. 

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ उनकी 'सूर्यवंशी' तैयार है. कोरोना की वजह से सिनेमाघर अभी तक पूरी तरह खुलें हैं. इसलिए रोहित शेट्टी की यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है. कैटरीना कैफ सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' में भी नजर आएंगी. यह एकदम हटकर फिल्म है, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का छौंक देखने को मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री