कैटरीना कैफ का डांस वीडियो, अक्षय कुमार के साथ टिप-टिप बरसा पानी के साथ डांस, जानें अब क्यों हो रहा है वायरल

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर टिप टिप बरसा पानी गाना रीशूट किया गया था. दोनों के फैन्स को बता दें कि इस से पहले ये गाना रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार के साथ टिपटिप बरसा पानी पर कैटरीना कैफ ने किया डांस
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री कमाल की रही है. दोनों की एक साथ कई फिल्में सुपरहिट भी रही हैं. दोनों के बीच कभी सिजलिंग कैमिस्ट्री दिखी है तो कभी रोमांटिक अंदाज जमा है. अब दोनों का एक सिजलिंग सा सॉन्ग फिर से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर दोनों के फैन्स का फिर से इस पेयर का दीवाना होना लाजमी है. ये गाना है टिप टिप बरसा पानी. जो करीब तीन साल पहले पर्दे पर तहलका मचा रहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तीन साल बाद ये गाना वापस क्यों वायरल हो रहा है.

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का सिजलिंग अंदाज

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर टिप टिप बरसा पानी गाना रीशूट किया गया था. दोनों के फैन्स को बता दें कि इस से पहले ये गाना रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया जा चुका है. नब्बे के दशक में रिलीज हुई फिल्म मोहरा में दोनों ने इस गाने पर खूब जम कर धमाल किया था. अब इस गाने में कैटरीना कैफ ने अपनी अदाओं से पानी में आग लगाई है. और, अक्षय कुमार का रोमांटिक अंदाज भी देखने लायक है. इस गाने को शेयर किया है टी सीरीज ऑफिशियल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से. गाने का छोटा सा अंश होने के साथ ही फिल्म को पोस्टर भी इस पोस्ट में नजर आ रहा है.

Advertisement

वायरल होने की वजह

इस गाने को शेयर करते हुए टी सीरीज ने लिखा कि थ्रिल, डामा और अक्षय कुमार अपने शानदार रोल में. सूर्यवंशी अब भी लोगों को चियर कर रही है. असल में फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर टी सीरीज ऑफिशियल ने ये वीडियो शेयर किया है. आप को बता दें कि सूर्यवंशी भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की एक मूवी है. जिस में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले बने हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Law For Rich vs Poor: अमीरों की जेब में कानून? Pune Porsche से MLA के बेटे तक | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article