कैटरीना कैफ के डांस वीडियो ने मचाया तहलका, फैन्स बोले- नाम ही काफी है

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के डांस वीडियो को आईफा ने शेयर किया है, जिस पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आईफ ने पोस्ट किया कैटरीना कैफ का वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके स्टाइल और अंदाज के दीवाने पूरी दुनिया में फैले करोड़ों फैन्स हैं. कैटरीना की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेकरार रहते हैं. एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से हमेशा जुड़ी रहती हैं और साथ ही अपने अपकमिंग इवेंट्स की जानकारी उनके साथ साझा करती हैं. कैटरीना कैफ इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी धमक बरकरार है. कैटरीना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वीडियो को आईफा के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आईफा में कैटरीना द्वारा किए गए सभी डांस परफॉर्मेंस को दर्शाया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने सभी हिट सॉन्ग्स पर बेहतरीन अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. वीडियो पर फैन्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आगामी फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो तुर्की और रूस में सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग करती नजर आई थीं. इसके अलाना दिवाली पर उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी आ रही है, जिसका इंतजार सभी को कई महीनों से है. इसके अलावा कैटरीना 'फोन भूत' में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी.

Advertisement

ये वीडियो भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत 

Featured Video Of The Day
Top Headlines April17: National Herald Case | Bihar Elections | Robert Vadra |Kunal Kamra | Tejashwi