कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पूरे किए 70 मिलियन फॉलोअर्स, फैंस बोले- लव यू क्वीन 

कैटरीना कैफ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने एक खास फोटो शेयर कर के फैंस को अपना इंस्टा परिवार बताया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स हुए पूरे
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं. इसका जश्न मनाने के लिए उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने फैंस को क्लिक करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल किया, फोटो में वह मुस्करा रही हैं. इसे उन्होंने 'इंस्टा परिवार' कहा. कई फैंस ने कैटरीना की इस उपलब्धि उन्हें बधाई दी. कैटरीना के सेलिब्रिटी दोस्त जोया अख्तर ने भी उनके पोस्ट पर बधाई दी. तस्वीर में कैटरीना ने ब्लू जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहन रखी है.

उन्होंने अपने घर पर पोज देते हुए अपने बालों को खुले रखे हैं. साथ ही अपने हाथों से एक 'क्लिकिंग एक्सप्रेशन' बनाया और एक आकर्षक मुस्कान बिखेरी. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था. निर्देशक जोया अख्तर ने लिखा, "वोहू!" सेलिब्रिटी हेयर आर्टिस्ट अमित ठाकुर ने दिल का इमोजी बनाया. ब्लॉगर करिश्मा रावत ने लिखा, "यहां आप सुंदर दिख रही हैं. निर्देशक विजय गांगुली ने दिल और ताली बजाने वाले इमोजी पोस्ट किए.

कैटरीना की बड़ी उपलब्धि पर उनके एक फैन ने लिखा, "आपने जो भी सफलता हासिल की है, आप उसके लायक हैं. एक अन्य फैन ने लिखा, "वह इतनी यंग कैसे दिख सकती हैं?" एक और फैन ने लिखा, "कृपया और तस्वीरें पोस्ट करें, हम आपको पहले से ही बहुत याद कर रहे हैं." एक फैन ने लिखा, 'लव यू फॉरएवर क्वीन. भगवान आपका भला करे, बढ़ते रहो! हमेशा खुश रहो." कटरीना दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट जैसे कुछ लोगों में से हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.
 

Featured Video Of The Day
Nitish Oath Ceremony: 9 सवर्ण, 5 दलित… शपथ से पहले जानें, कौन बनेगा मंत्री? | Nitish Cabinet Bihar | Breaking News