कैटरीना कैफ के देवर सन्नी कौशल ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- दिल में एक और जगह बन गई परजाई जी...

सन्नी कौशल (Sunny Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई और भाभी यानी कि कैट और विक्की की तस्वीरें शेयर कर एक बेहद ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ के देवर ने शेयर कीं तस्वीरें
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बीती रात अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया था. इस तस्वीरों का उनके फैंस को कई दिनों से इंतजार था आखिरकार दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ ही गईं. कैट और विक्की के पोस्ट पर फिल्मी सितारों के कमेंट का भी सिलसिला जारी है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की मशहूर हस्तियों ने दिल खोलकर कपल को बधाई दी है. इसी बीच कैटरीना कैफ के देवर यानी कि सन्नी कौशल ने भी अपनी परजाई जी का दिल खोलकर स्वागत किया है. 

परजाई जी का किया स्वागत
सन्नी कौशल (Sunny Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई और भाभी यानी कि कैट और विक्की की तस्वीरें शेयर कर एक बेहद ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है. सन्नी लिखते हैं- 'आज दिल में एक और की जग बन गई.. परिवार में आपका स्वागत है पपरजाई जी, इस खूबसूरत जोड़े को बस ढ़ेर सारा प्यार और जीवन भर की खुशियां मिलें' इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं वहीं मौनी रॉय ने भी हार्ट इमोजी बना तारीफ की है.

सन्नी कई फिल्मों में कर चुके हैं काम 
बता दें कि सन्नी कौशल एक्टर हैं, सन्नी विक्की के छोटे भाई हैं. उन्होंने कई फिल्मों में डायरेक्शन का काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'Sunshine music tours and travels' से की थी. सन्नी की हाल ही में फिल्म 'शिद्दत' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान नजर आईं थीं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?
Topics mentioned in this article