ये बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं मालदीव की ब्रांड एंबेसडर, ‘बॉयकॉट मालदीव्स’ के बाद लौटेंगे इंडियन टूरिस्ट?

मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC/Visit Maldives) ने ऐलान किया है की बॉलीवुड स्टार और स्टाइल आइकन कैटरीना कैफ अब मालदीव्स की ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैटरीना कैफ बनीं मालदीव्स की ब्रांड एंबेसडर
नई दिल्ली:

मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC/Visit Maldives) ने ऐलान किया है की बॉलीवुड स्टार और स्टाइल आइकन कैटरीना कैफ अब मालदीव्स की ‘सनी साइड ऑफ लाइफ' की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर होंगी. यह साझेदारी उसी वक्त आई है, जब विजिट मालदीव्स ने अपनी खास समर सेल कैम्पेन की शुरुआत की है . ये एक ऐसा अभियान है, जो दुनिया भर के यात्रियों को मालदीव्स के समुंदरी खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए  शुरू किया गया है. कैटरीना कैफ, सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं हैं बल्कि कामयाब बिजनेसवुमन और प्रेरणादायक शख्सियत भी हैं. उनके नाम कई हिट फिल्में, ढेरों पुरस्कार और फोर्ब्स आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस जैसी उपलब्धियां दर्ज हैं, जिसके चलते उन्होंने न सिर्फ पर्दे पर बल्कि इंडस्ट्री के बाहर भी एक नई पहचान बनाई है.

कैटरीना ने इस नई भूमिका को लेकर कहा, "मालदीव्स मेरे लिए सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि एक अनुभव है- जहां कुदरत अपने सबसे हसीन रूप में मिलती है. शांति और शौक़ीन अंदाज का मेल यहां देखने को मिलता है. मुझे बेहद खुशी है कि मैं ‘सनी साइड ऑफ लाइफ' का चेहरा बन रही हूं. इस अभियान के जरिए मैं चाहती हूं कि दुनिया भर के लोग इस स्वर्ग जैसे द्वीप-देश की खूबसूरती को महसूस करें".

विजिट मालदीव्स के CEO और MD, इब्राहिम शियूरे ने इस पर कहा, "कैटरीना की ऊर्जा, ग्लोबल अपील और लाखों दिलों से उनका जुड़ाव, यही उन्हें हमारी ब्रांड की सच्ची प्रतिनिधि बनाता है. दुनिया के पांच सालों से लगातार टॉप टूरिज़्म डेस्टिनेशन रहे मालदीव्स के लिए अब ये एक नया अध्याय है, खास तौर पर हमारी समर सेल के दौरान, जब हम दुनियाभर के यात्रियों को आमंत्रित कर रहे हैं".

समर सेल कैम्पेन के तहत मालदीव्स के लग्जरी रिसॉर्ट्स, बुटीक होटलों और फैमिली फ्रेंडली स्टे पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ये अभियान भारत, ब्रिटेन, रूस, इटली, स्पेन, पोलैंड और DACH देशों (जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड) जैसे प्रमुख बाजारों में सक्रिय है. यह पहल 2025 की गर्मियों के लिए एडवांस बुकिंग को बढ़ावा देने और मालदीव्स की ग्लोबल पहचान को और मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि कैटरीना भारत के साथ साथ एशियाई देशों में मशहूर हैं, पर क्या पश्चिम के लोगों को वो आकर्षित कर पाएंगी? आपको बता दें कि फिल्मी कलाकारों के लिए भी मालदीव्स एक खास डेस्टिनेशन है और अक्सर वहां के बीचेज से कलाकारों की तस्वीरें आती रहती हैं .

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ था बॉयकॉट मालदीव्स 

आप को बता दें कि भारतीयों द्वारा मालदीव्स के बहिष्कार की बात उठी थी. मालदीव्स के कुछ मंत्रियों द्वारा जनवरी 2024 में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई एक अपमानजनक टिप्पणी के बात सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव्स ट्रेंड होना शुरू हो गया था, जिसके बात बहुत से लोगों ने अपनी मालदीव्स की ट्रिप रद्द की थी और हर तरफ़ से मालदीव्स के मंत्रियों की निंदा हुई थी .

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence Breaking News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम धमाका | Sucherita Kukreti