कैटरीना कैफ बनी आलिया भट्ट की स्ट्रिक्ट जिम ट्रेनर, आलिया से यूं कसरत करवाती आईं नजर...Video वायरल

 इस वीडियो में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट की सख्त जिम ट्रेनर की तरह बर्ताव करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में कैटरीना काउंटिंग कर रही हैं और आलिया को एक्सरसाइज करवा रही हैं. आलिया पसीने से लथपथ बड़ी ही मुश्किल से डंबल्स पकड़े हुए स्क्वाट्स कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कैटरीना और आलिया का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दो खूबसूरत एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के बीच अच्छी दोस्ती है. कई मौकों पर कैट और आलिया को साथ देखा गया है. हालांकि रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद दोनों के रिश्तो पर बुरा असर जरूर पड़ा था, पर अब खबरों की मानें तो दोनों के बीच सब कुछ नॉर्मल है. कैट और आलिया दोनों ही अपने रिश्तों को बखूबी निभा रही हैं और अक्सर अवार्ड फंक्शंस में दोनों बड़े प्यार से एक दूसरे से मिलती हुई भी नज़र आती हैं. कैटरीना को कई बार आलिया का अलग-अलग इवेंट्स में ख्याल रखते हुए देखा गया है. यही नहीं कैटरीना कुछ साल पहले आलिया की स्ट्रिक्ट ट्रेनर बन गई थीं, जिसका एक थ्रोबैक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है वीडियो में?

 इस वीडियो में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट की सख्त जिम ट्रेनर की तरह बर्ताव करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना काउंटिंग कर रही हैं और आलिया भट्ट को एक्सरसाइज करवा रही हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है आलिया पसीने से लथपथ बड़ी ही मुश्किल से डंबल्स पकड़े हुए स्क्वाट्स कर रही हैं. वहीं कैटरीना किसी स्ट्रिक्ट ट्रेनर की तरह गिनती को आगे बढ़ाते हुए आलिया को मोटिवेट कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया 100 से ऊपर स्क्वाट्स कर चुकी हैं लेकिन कैटरीना की गिनती है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. वीडियो में दोनों ही एक्ट्रेसेस जिम वेयर में नज़र आ रही हैं और बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. 

फैंस बोले-'कभी सौतन कभी सहेली'

कैटरीना और आलिया के इस थ्रोबैक वीडियो पर फैंस के कई तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस जहां कैटरीना को एक अच्छा ट्रेनर बता रहे हैं तो वहीं आलिया की स्ट्रेंथ की भी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों को एक साथ देख कर एक बार फैंस को रणबीर और कैटरीना के रिश्ते की याद आ गई है. इस वीडियो पर एक फैन में कमेंट करते हुए लिखा, 'कभी सौतन कभी सहेली' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि, ' ऐसा लग रहा है कि कैटरीना आलिया को रणबीर से उन्हें दूर करने की सजा दे रही हैं'.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News