सास-ससुर और मां के साथ डिनर पर गए Katrina और Vicky, फैंस बोले- कैट जबसे ससुराल गई है

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जब से शादी के बंधन में बधें हैं तब से फैंस की निगाहें बस उनपर ही टिकी हुई हैं. चाहें फैशन शूट हो या डिनर पार्टी सोशल मीडिया पर तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कैटरीना परिवार साथ गईं डिनर पर
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जब से शादी के बंधन में बधें हैं तब से फैंस की निगाहें बस उनपर ही टिकी हुई हैं. चाहें फैशन शूट हो या डिनर पार्टी सोशल मीडिया पर तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं. वहीं हाल ही में कैटरीना विक्की डिनर पर गए हैं वो भी परिवार के साथ जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

फैमिली साथ डिनर पर निकले कैट विक्की 
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना डेनिम की शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. तो वहीं विक्की ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं. कैट और विक्की के साथ उनकी मां और पापा और विक्की की सासुमां यानी कि कैटरीना की मां भी नजर आ रही हैं. शादी के बाद पूरा परिवार साथ में नजर आ रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाई वीडियो 
इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कैट जबसे ससुराल गई हैं तब से उनकी स्माइल नहीं रुकी इसका मतलब है कि कैट ससुराल जाकर काफी खुश हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कहा काफी कूल फैमिली है. ये तो कैटरीना की किस्मत है. बता दें कि ये डिनर वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर Robert Vadra ने क्या कुछ कहा? | NDTV India