उम्र में 12 साल छोटे कृष्णा अभिषेक के प्यार में दीवानी हो गई थीं कश्मीरा शाह, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

कश्मीरा और कृष्णा ने अपने-अपने परिवारों को बिना बताए शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीरा और कृष्णा ने साल 2013 में सीक्रेट मैरिज की और आज भी एक खुशहाल कपल के तौर पर जिंदगी गुजार रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक

बिग बॉस फेम कश्मीरा शाह ने अपनी टैलेंट और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. कई फिल्मों में भी काम किया है. कश्मीरा शाह संजय दत्त की 'वास्तव' में स्पेशल सॉन्ग के बाद शाहरुख खान के साथ फिल्म 'येस बॉस' में नजर आईं. कई विवादों में रहीं कश्मीरा ने कृष्णा अभिषेक से शादी की है. कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है. फिल्मों में बिंदास नजर आने वाली कश्मीरा के बारे में ये कम लोगों को ही पता है कि कृष्णा के साथ उनकी दूसरी शादी है. पहली शादी अमेरिका के बैंकर ब्रैड लिस्टरमैन से हुई थी. यह अलग बात है कि उनका पहला रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और करीब 6 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद उनका रिश्ता कृष्णा से जुड़ा. दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 2013 में शादी कर ली.

कश्मीरा और कृष्णा ने अपने-अपने परिवारों को बिना बताए शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीरा और कृष्णा ने साल 2013 में सीक्रेट मैरिज की और आज भी एक खुशहाल कपल के तौर पर जिंदगी गुजार रहे हैं. दो जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने कृष्णा अभिषेक अपने अपने प्रोफेशन में भी छाए हुए हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा से कृष्णा अभिषेक 12 साल उम्र में छोटे हैं. 

एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बताया था कि वे 14 बार प्रेग्नेंट होने में फेल हुईं थीं. लगातार नाकाम होने के बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया था और 2017 में सरोगेसी की मदद से उन्हें मां बनने का सौभाग्य मिला. कश्मीरा शाह आज भी बेहद ग्लैमरस हैं और इस मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. कश्मीरा शाह की फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है. इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहने वाली कश्मीरा अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai