Karva Chauth 2018: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मनाया करवा चौथ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शादी के बाद अनुष्का ने पहली बार रखा करवा चौथ का व्रत
विराट-अनुष्का ने साझा की तस्वीरें
पिछले साल दिसंबर में हुई शादी
सपना चौधरी का 'मेरा चांद' सॉन्ग करवा चौथ पर हो रहा वायरल, 9 करोड़ लोग देख चुके हैं Video
अनुष्का शर्मा ने करवा चौथ (Karva Chauth 2018) पर पीले रंग की डिजाइनर सब्यासाची की साड़ी पहनी. हाथों पर चूड़ा, झूमके, बिंदी के साथ उनके माथे पर सिंदूर सजा दिखा. वहीं, विराट कोहली ब्लैक कुर्ता पायजामा लुक में नजर आए. विराट ने अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर जारी कर लिखा, "मेरी जिंदगी, मेरा ब्रमाण्ड, करवाचौथ." इस फोटो को 10 घंटे में अब तक 25.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अनुष्का शर्मा ने विराट और चांद के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "मेरा चांद, मेरा सूरज, मेरा तारा और मेरा सबकुछ.. सबको करवा चौथ की बधाई." इसे 10 घंटे में 19 लाख बार देखा जा चुका है.
बता दें, विराट और अनुष्का की शादी इटली में पिछले साल 11 दिसंबर को भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. हल्दी, मेंहदी, फेरे से लेकर रिसेप्शन तक जोड़े ने जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने थे. इटली में गुपचुप शादी के बाद नई दिल्ली में 21 दिसंबर और मुंबई में 26 दिसंबर को विरुष्का की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. इसमें पीएम मोदी से लेकर बी-टाउन और कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी मौजूद थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India