Republic Day पर कार्तिक आर्यन ने क्यों कहा - "चैंपियन बनना हर भारतीय के..." क्या है मामला ?

आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म का दमदार लुक शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चंदू चैम्पियन में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं.
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन भारतीय सिनेमा के एक फैन-मेड सुपरस्टार हैं. कार्तिक पिछले साल सुपरहिट रोमैंटिक ड्रामा 'सत्यप्रेम की कथा' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब अपनी अगली बड़ी फिल्म 'चंदु चैम्पियन' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म अनाउंस होते ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी. देश और दुनिया भर में मौजूद दर्शक कार्तिक आर्यन के साथ कबीर खान की पहली बार बनीं जबरदस्त जोड़ी का जादू ऑन स्क्रीन देखने के लिए बेकरार हैं. हाल ही में एक सरप्राइज करने वाले लुक से सुपरस्टार ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.

जैसा कि हम जानते हैं कि देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म का दमदार लुक शेयर किया. यह फिल्म जून 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चैंपियन बनना हर भारतीय के खून में है... जय हिंद. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ❤️ #ChanduChampion 👊🏻".

Advertisement

नए पोस्टर में सुपरस्टार आर्मी के लुक में हैं और किरदार के लिए उनकी डेडिकेशन और ईमानदारी इस लुक में नजर आ रही है. कार्तिक इस रोल के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं और किरदार में ढलने के लिए एक हैरान कर देने वाले ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं. इस बीच वर्क फ्रंट पर कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3, आशिकी 3 के तीसरे इंस्टॉलमेंट में दिखाई देंगे और करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की एपिक वॉर सागा की शूटिंग शुरू करेंगे जिसे संदीप मोदी डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India