Video: इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल के चलते ट्रोल हुए कार्तिक आर्यन, लोग बोले - नाटक बंद करो

'सत्यप्रेम की कथा' की प्रमेशन में जुटे कार्तिक आर्यन हाल में इकोनॉमी क्लास में आम जनता के साथ ट्रैवल करते दिखे. वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

'सत्यप्रेम की कथा' जल्द रिलीज होने वाली है और कार्तिक आर्यन फिल्म की प्रमोशन में कोई ढील नहीं छोड़ना चाहते. अपनी आने वाले फिल्म को लेकर हाईप क्रिएट करने के लिए वो अलग-अलग तरह से खबरों में आ रहे हैं. फिलहाल वह फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिखे. अब वहां मौजूद लोगों के लिए तो फ्लाइट खास हो गई लेकिन सोशल मीडिया पर कार्तिक को ऐसा करने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म प्रमोशन के लिए के लिए 'कॉमन मैन' होने का नाटक हो रहा है. फ्लाइट में एंट्री लेते कार्तिक का वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया. इस वीडियो में कार्तिक फ्लाइट में अपनी सीट ढूंढते दिख रहे हैं.  

जनता ने लगा दी क्लास

विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो देखा तो खूब गया लेकिन पॉजिटिव की जगह नेगेटिव पब्लिसिटी हो गई. विरल ने कैप्शन में लिखा था कि कार्तिक के साथ ट्रैवल करने का मौका मिला...पैसेंजर्स काफी लकी थे. इस पर एक यूजर ने कमेंट किया...क्या मजाक है? क्या लकी? वो कोई भगवान या महापुरुष है? भारत में इन लोगों को इतनी हाईप क्यों दी जाती है. एक यूजर ने लिखा, हां ऐसा तो करेगा ही फिल्म जो आ रही है. एक ने लिका, मूवी हिट करवाने के लिए आम आदमी का दिखावा करेगा. एक यूजर ने लिखा, उसकी शक्ल पर साफ दिख रहा है कि नाटक कर रहा है.

बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वो कियारा आडवानी के साथ नजर आएंगे. हाल में दोनों फिल्म प्रमोशन के दौरान साथ गरबा करते दिखे थे. इसके बाद कार्तिक ने कियारा को उनकी सैंडल उठाकर दी थीं. इस पर भी लोगों के मिक्स रिएक्शन मिले थे.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी