Aashiqui 3 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन वीडियो शेयर कर दिया फैन्स को बड़ा सरप्राइज गिफ्ट

साल 1990 में रिलीज हुई आशिकी 1 ने फैन्स को दीवाना बना दिया था. फिल्म ने अंधाधुंध कमाई की थी. आशिकी में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Aashiqui 3 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

साल 1990 में रिलीज हुई आशिकी 1 ने फैन्स को दीवाना बना दिया था. फिल्म ने अंधाधुंध कमाई की थी. आशिकी में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया था. वहीं आशिकी 2 साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस सीक्वल में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे. दोनों के रोमांस ने चारों तरफ धूम मचा दी थी. फिल्म के डायलॉग के साथ ही फिल्म के गाने भी देश दुनिया में छा गए थे. वहीं अब आशिकी 3 का भी इंतजार फैन्स का खत्म होने जा रहा है क्योंकि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में आशिकी 3 की घोषणा की है. 

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि आशिकी 3 का नया मोशन लोगो दिखाई दे रहा है. इस लोगो के साथ ही एक पुराना गाना अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम बजता सुनाई दे रहा है. 

Advertisement

फैन्स तो इस खबर को सुन काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को देख फैन्स के कमेंट की लाइन लग गई है. एक फैन ने कहा क्या बात है इसका ही इंतजार था. तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा लगता है अब सबकी छुट्टी होने वाली है. इतना ही नहीं फिल्मी सितारे भी कार्तिक को इस फिल्म में देख खुश हैं. वहीं फैन्स को इंतजार है तो इस फिल्म की हिरोइन का. 

Advertisement

VIDEO: Airport Traffic: गौरी खान, विक्की कौशल, श्रेया घोषाल और कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Doctor Death Devendra Sharma: वो Serial Killer जो Murder कर लाशों को Crocodiles को खिला देता था
Topics mentioned in this article