भूल भुलैया पार्ट वन की सफलता के बाद जब भूल भुलैया 2 की प्लानिंग की गई तो लगभग सभी किरदार बदल दिए गए थे. भूल भुलैया पार्ट वन में अक्षय कुमार लीड रोल में थे और भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन को लिया गया था. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन में हुई थी और इस लिहाज से फिल्म को काफी नुकसान भी पहुंचा था. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में मोंजोलिका और अंजुलिका के किरदार को निभाने के लिए तब्बू ने काफी मेहनत की थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लीड रोल के लिए कार्तिक आर्यन डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे.
लीड हीरो के रोल के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत से की गई थी बात
दरअसल फिल्म में लीड हीरो कार्तिक आर्यन थे लेकिन इससे पहले डायरेक्टर ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को अप्रोच किया था. सुशांत ने इस रोल के लिए मना कर दिया और उसके बाद ये रोल कार्तिक की झोली में गिर गया. कार्तिक ने कमाल की अदाकारी दिखाई और फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. कियारा आडवाणी की ये दूसरी हॉरर फिल्म थी. इससे पहले वो अक्षय कुमार के साथ लक्ष्मी बॉन्ब में काम कर चुकी थीं.
लखनऊ की हवेलियों में शूट किए गए थे भूतिया सीन
बताते हैं कि भूल भुलैया 2 की अधिकतर शूटिंग लखनऊ की हवेलियों में की गई थी. इसके कुछ सीन मुंबई में शूट किए गए थे. भूल भुलैया 1 को प्रियदर्शन ने बनाया था और दूसरे पार्ट को अनीज बज्मी ने बनाने का फैसला किया था. फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी हुई थी लेकिन बाद में इसकी कमाई धीमी हो गई थी. गोलमाल 4 के बाद तब्बू की ये दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म थी और उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह का रोल कर सकती हैं.
भूल भुलैया 2 के लिए पहली पसंद नहीं थे कार्तिक आर्यन, जिस एक्टर को लेना चाहते थे डायरेक्टर वो आज इस दुनिया में नहीं
कम ही लोग जानते हैं कि भूल भुलैया के दूसरे पार्ट के लिए कार्तिक आर्यन को लीड रोल तब मिला जब एक एक्टर ने ये रोल करने से मना कर दिया था.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
भूल भुलैया-2 के लिए पहली पसंद नहीं थे कार्तिक आर्यन
Social Media
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Ram Vs Gandhi Controversy:राम में सब रखा है, विपक्ष का विरोध दिखा है? Mic On Hai