अदार पूनावाला को 50% हिस्सेदारी बेचने पर करण जौहर पर कार्तिक आर्यन ने कसा तंज, बोले- मैंने 51 वर्सेंट सुना था...

IIFA 2025: एक्टर कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर करण जौहर ने जयपुर में आईफा 2025 को साथ में होस्ट किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kartik Aaryan Takes A Jibe At Karan Johar: करण जौहर का कार्तिक आर्यन ने उड़ाया मजाक
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन और करण जौहरस दो एक समय पर अपनी अनबन को लेकर चर्चा में थे. उन्होंने ब्रोमेंस का उदाहरण सेट करते हुए आईफा 2025 को जयपुर में होस्ट किया. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर तंज कसे. इसी का एक वीडियो में कार्तिक आर्यन को करण जौहर से उन्हें अपना पार्टनर बनाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है, जिस पर डायरेक्टर जवाब में कहते हैं "क्या बनोगे कार्तिक? कपड़े वाला, जूते वाला, कॉस्मेटिक वाला, प्रॉपर्टी वाला?"

इस पर आगे कार्तिक आर्यन कहते हैं, पूनावाला? वो नहीं बोला आपने. वहीं करण जौहर कहते हैं, सुनो उनका आदर से नाम लो 50 पर्सेंट स्टेक है उनका. जबकि कार्तिक जवाब में कहते हैं, मैंने 51 वर्सेंट सुना था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अदार पूनावाला ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट (धर्मा ) में 50% हिस्सेदारी हासिल की थी. 

Kartik trolls Kjo over losing 51% stake of Dharma to Poonawalla
byu/Suspicious_Vehicle_9 inBollyBlindsNGossip

गौरतलब है कि धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में करण जौहर के पिता यश जौहर ने की थी, जिसमें कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, गुड न्यूज और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा जैसी फिल्में बनी और सफल साबित हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ धर्मेटिक एंटरटेनमेंट को 2018 में लॉन्च किया गया था, जिसमें वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्म्स शामिल हैं. अजीब दास्तां, ऐ वतन मेरे वतन, कॉफी विद करण, फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स और द ट्राइब का निर्माण धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने किया है. 

Advertisement

करण जौहर के पुश्तैनी प्रोडक्शन हाउस में कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के मालिक अदार पूनावाला ने 50 परसेंट का स्टेक लिया है, जिसकी जानकारी खुद करण जौहर ने देते हुए बताया था कि धर्मा प्रोडक्शन को अब अदार पूनावाला का साथ मिला है, जो उनके बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. वो एक विजनरी और इनोवेटिव मैन हैं.  इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अपनी इस क्वालिटी से वो धर्मा प्रोडक्शन्स को नई ऊचाइयों पर ले जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sikandar Film की Shooting के दौरान किस हाल में थे Salman Khan? | Jatin Sarna Exclusive Interview