आसान नहीं तुर्की की आइसक्रीम खाना, यकीन नहीं होता तो देख लीजिए कार्तिक आर्यन का क्या हुआ हश्र

कार्तिक आर्यन के लिए भी आम लोगों की तरह तुर्की की आइस्क्रीम खाना आसान नहीं रहा. इस वीडियो में शहजादे के एक्टर किस तरह आइसक्रीम पकड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, देखकर आप भी मुस्करा पड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कार्तिक आर्यन ने खाई तुर्की आइस्क्रीम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपकमिंग फिल्म शहजादा के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अपडेट शेयर कर रहे हैं. वहीं अब उन्होंने नया अपडेट शेयर किया है, जिसमें आम लोगों की तरह वह भी तुर्की की आइसक्रीम खाने के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं. इसके चक्कर में एक्टर कार्तिक आर्यन का क्या हाल हुआ यह वीडियो में दिखाया गया है, जिस पर फैंस भी रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

आम लोगों की तरह कार्तिक आर्यन के लिए भी तुर्की की आइस्क्रीम खाना आसान नहीं है, जिसकी झलक एक्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिल रही है. दरअसल, वीडियो में एक्टर आइसक्रीम कोन को लेने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं. विक्रेता आइसक्रीम को ठीक उनके सामने लाकर अचानक खींच लेता है. फिर एक पल आता है जब कार्तिक एक टिश्यू पेपर काटते हैं. अंत में, कार्तिक को अपनी आइसक्रीम मिल जाती है, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर दिखती है. इस मजेदार वीडियो के बैकग्राउंड में कार्तिक की अपकमिंग फिल्म शहजादा का गाना छेड़खानियां बज रहा है. 

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने अपनी वीडियो के कैप्शन में लिखा, “इतनी # छेदखानियां की इसने की भूख ही मर गई.” उनके हैशटैग में “दुबई,” “शहजादा”, “शुगरफ्री” लिखा है. इससे पता चलता है कि एक्टर इन दिनों दुबई में हैं. वहीं फैंस ने एक्टर की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इस पर मोनोलॉग बनता है.' वहीं दूसरे ने कमेंट में लिखा, 'कार्तिक की सहनशीलता देखने लायक है.' तीसरे ने लिखा, 'रुह बाबा एक मंत्र फेंक के मारिये.'

Advertisement

बता दें, रोहित धवन द्वारा निर्देशित शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन भी हैं. इसके अलावा मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर और परेश रावल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं, जिसकी चर्चा छाई हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?