VIDEO: इस लड़की के सामने काम नहीं आया कार्तिक आर्यन का स्टारडम, सामने खड़े थे भूल भुलैया 3 के एक्टर, मजे से खाती रही पॉप कॉर्न

पॉपुलैरिटी की बात करें तो कार्तिक आर्यन अब लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग खड़ी कर चुके हैं. बहुत से थियेटर्स में उन की नई रिलीज मूवी भूल भुलैया 3 के शोज हाउस फुल जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस लड़की के आगे नहीं चला कार्तिक आर्यन का स्टारडम, सामने खड़ा था स्टार..
नई दिल्ली:

Video of Kartik Aaryan this girl ignore Bhool Bhulaiyaa 3 actor: भूल भुलैया 3 मूवी हिट होने के बाद कार्तिक आर्यन का नाम भी बड़े सितारों में शुमार हो गया है. हालांकि एक्टिंग की बात करें तो उन्हें अभी काफी कुछ इंप्रूव करना है. लेकिन पॉपुलैरिटी की बात करें तो कार्तिक आर्यन अब लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग खड़ी कर चुके हैं. बहुत से थियेटर्स में उन की नई रिलीज मूवी भूल भुलैया 3 के शोज हाउस फुल जा रहे हैं. फैंस उनकी एक झलक देखने और उन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कार्तिक आर्यन ही फैन्स के सामने आ जाएं तो क्या नजारा होगा. शायद ही कोई फैन होगा जो उन के साथ फोटो नहीं खींचना चाहेगा. लेकिन एक फैन इस मामले में सब से अलग निकली.  

खाने में मशगूल फैन

कार्तिक आर्यन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. लेकिन शायद वो भी ये बात नोटिस नहीं कर पाए जो हम ने नोटिस की है. कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखने के लिए सिनेमा हॉल में जा रहे हैं. वो ऐसे ही एक थियेटर में पहुंचे जहां उन्होंने खुद फैन्स से बातचीत की. कार्तिक आर्यन के आते ही फैन्स उठ कर खड़े हो गए. लेकिन एक फीमेल फैन को उन के आने से कोई फर्क नहीं पड़ा शायद. जब सारे फैन्स कार्तिक आर्यन से बातचीत कर रहे थे और उन की फोटो खींच रहे थे. तब एक फीमेल फैन अपनी ही जगह पर बैठी हुई थी. वो अपनी जगह पर ही बैठी रही. शायद वो उस वक्त पॉपकॉर्न का मजा ले रही थी.

फैन्स बोले गर्दा उड़ा दिया

कार्तिक आर्यन ने फैन्स से पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. तब सारे फैन्स ने चिल्ला कर कहा कि उनकी फिल्म बहुत अच्छी है. कुछ फैन्स ने कहा कि उन की फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया. कार्तिक आर्यन को अपने सामने देख कर फैन्स एक ही जगह आकर इकट्ठे हो गए. एक फैन ने कहा फिल्म बेजोड़ है. आपको बता दें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की मूवी भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: PM Modi की अनसुनी कहानी, गृह मंत्री Amit Shah की जुबानी | Rahul Kanwal