मुसीबत में फंसती नजर आ रही है कार्तिक आर्यन की शहजादा, एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही भारी पड़ा 'एंट मैन'

कार्तिक आर्यन की शहजादा के लिए बॉक्स ऑफइस से एडवांस बुकिंग को लेकर अच्छी खबर नहीं आई है. उस पर हॉलीवुड फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' भारी पड़ती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शहजादा और एंट मैन 3 में बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर
नई दिल्ली:

पठान की कामयाबी से बॉलीवुड को आंख मूंदकर आगे बढ़ने से बचना चाहिए. पठान की कामयाबी के पीछे कई वजहें थीं. जिसमें शाहरुख खान के साथ उनके फैन्स का सपोर्ट, दुनियाभर में फैले शाहरुख के समर्थक, यशराज फिल्म्स और शाहरुख खान की चार साल बाद परदे पर एक्शन भरी वापसी. फिल्म ने कामयाबी की नई इबारत लिखी. लेकिन आने वाली फिल्मों को जनता ऐसा ही रिस्पॉन्स देगी, यह सोचना गलती होगी. फिल्म से जुड़े लोगों को कंटेंट पर ही फोकस रखना होगा. अब कार्तिक आर्यन की शहजादा की बात करें तो फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है. 'शहजादा' हॉलीवुड की फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' के साथ मुकाबले में फंस गई है. 

'शहजादा' हॉलीवुड की फिल्म एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' की एडवांस बुकिंग को लेकर तरण आदर्श ने ट्वीट में चौंकाने वाली जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, 'एंट मैन 3 और शहजादा की एडवांस बुकिंग का स्टेटस. पहले दिन बिकी टिकटें सुबह साढ़ें दस बजे तक. पीवीआर पर एंट मैन 3 की 24,860 और शहजादा की 1,845 टिकटें बिकीं. आइनॉक्स पर एंट मैन 3 की 12,000 टिकटें और शहजादा की 1,000 टिकटें बिकीं. सिनेपोलिस पर एंट मैन 3 की 7,047 और शहजादा की 638 टिकटें बिकीं. इस तरह एंट मैन 3 की कुल टिकटें 43,907 टिकटें और शहजादा की 3,483 टिकटें बिकीं.' इस तरह एंट मैन 3 के सामने शहजादा कहीं भी नही टिकती.

शहजादा अल्लू अर्जुन की साउथ की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है. कार्तिक आर्यन की शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर लीड रोल में हैं. मारवल की फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' दुनियाभर में पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी है. एंट मैन ऐसा सुपरहीरो जो बहुत ही दिलचस्प है, और इसकी पिछली फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर भारत में अच्छी कमाई की थी. फिल्म में पॉल रूड, एवेंजेलीन लिली, जोनाथ मेजर्स, मिशेल फाइफर, माइकल डगलस, कैथरीन न्यूटन और बिल मुरे लीड रोल में हैं. फिल्म की पीटन रीड ने डायरेक्ट किया है
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी