कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' के ट्रेलर को मिले शाहरुख खान की 'पठान' से ज्यादा व्यूज, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Kartik Aaryan Shehzada Got 100 Million Views: 11 दिन पहले कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें से केवल 66 मिलियन यूट्यूब के हैं. वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान के ट्रेलर की बात करें तो इसे केवल 56 मिलियन व्यूज मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कार्तिक आर्यन की शहजादा को सभी प्लैटफॉर्म पर मिले 100 मिलियन व्यूज
नई दिल्ली:

साल 2023 में बॉलीवुड स्टार्स की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान और कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स की फिल्में भी शामिल हैं, जिसका ट्रेलर या तो रिलीज हो चुका है और कुछ फिल्मों का रिलीज होने वाला है. इसी बीच 11 दिन पहले रिलीज हुआ कार्तिक आर्यन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसके चलते यह 66 मिलियन व्यूज पा चुका है. जबकि 13 दिन पहले रिलीज हुई पठान को केवल 56 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं. 

दरअसल, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा फरवरी 10 को रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर 12 जनवरी को रिलीज किया गया था. यूट्यूब पर जहां 66 मिलियन क्रॉस कर चुका है. वहीं सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर यह 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है, जो कि कार्तिक आर्यन के लिए बड़ी कामयाबी से कम नहीं है.

देखना होगा कि एडवांस बुकिंग के मामले में क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, पठान को पछाड़ पाती है या नहीं. हालांकि फैंस का इस खबर पर रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया गजब. तो दूसरे ने हार्ट इमोजी शेयर करके कार्तिक आर्यन की फिल्म को सपोर्ट किया है.  

बता दें, 10 फरवरी को रिलीज हो रही कार्तिक आर्यन की फिल्म में कृति सेनन, मनिषा कोइराला, परेश रावल और रोनित रॉय जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. वहीं पठान की बात करें तो शाहरुख की यह फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों दूर है, जिसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?