कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड के डेशिंग और हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आता है. कार्तिक अपनी जबरदस्त स्माइल और लाजवाब एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव भी रहते हैं. वैसे तो कार्तिक आर्यन की डेशिंग तस्वीरें और एंटरटेनिंग वीडियोज को खासा पसंद किया जाता है, लेकिन इन दिनों उनके किसी स्पेशल वन पर लोग उनसे भी ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं. एक्साइटमेंट बढ़ गया ना ये जानने के लिए कि आखिर वो स्पेशल वन कौन है? तो चलिए आपको बताते हैं.
कार्तिक आर्यन को प्यार करने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है, लेकिन कार्तिक को उनका स्पेशल वन मिल गया है. जी हां, कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर किसी खास के साथ एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. ये और कोई नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन का नया पेट डॉगी है, जो सुपर क्यूट है. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट कलर का ये सुपर क्यूट और एडोरेबल डॉगी कार्तिक के फेस और कान को प्यार से चाटते हुए नजर आ रहा है. इसके साथ ही वीडियो में कार्तिक अपने डॉगी पर प्यार लुटाते हुए देखे जा सकते हैं.
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने इस क्यूट और एडोरेबल डॉगी का नाम कटोरी आर्यन रखा है. यही नहीं कार्तिक ने अपने डॉगी का एक अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है, 'प्यार एक चार पैरों वाला शब्द है'. सोशल मीडिया पर कार्तिक के इस क्यूट वीडियो पर सेलिब्रिटीज और फैंस के ढेर सारे कॉमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कृति सेनन को अपने पेट डॉग की याद आ गई. उन्होंने लिखा, 'बिल्कुल उतना ही क्यूट जितना डिस्को हुआ करता था जब वह छोटा था Awwwww'. इसके अलावा एक फैन ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है, 'दो क्यूटी एक साथ'.
ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi