काली साड़ी, खुले बाल, माथे पर टीका... महिलाओं का हॉन्टेड थियेटर का वीडियो वायरल, कार्तिक आर्यन ने  बोले- आज से पॉपकॉर्न चुड़ैल....

भूल भुलैया 3 की कामयाबी के बीच एक्टर कार्तिक आर्यन ने सिनेमाघरों में चढ़ा फिल्म का खुमार का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 की कामयाबी पर शेयर किया मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

भूल भुलैया 3 की कामयाबी देख रहे एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक मजेदार पोस्ट फैंस के लिए शेयर किया है, जो कि एक सिनेमाघर का है. जैसा कि आप जानते हैं कि कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म ने 183 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनियाभर में कर लिया है. इसी के चलते एक्टर ने सिनेमाघरों में बढ़ रहे फिल्म के क्रेज को एक वीडियो में दिखाया है, जिसमें थिएटर में काम करने वाली महिलाएं काली साड़ी, खुले बाल और माथे पर टिका लगाए अपना काम करती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो में कार्तिक 'भूल भुलैया 3' के भूतिया रंग को नॉर्मल दुनिया में लाते देखा जा सकता हैं. क्लिप में फिल्म की स्क्रीनिंग करने वाले सिनेमाघरों में "चुड़ैलें" दर्शकों को पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक परोसती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

इस क्लिप को कैप्शन देते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, यह भूल भुलैया की दुनिया है और हम इसमें जी रहे हैं. आज से थियेटर में पॉपकॉर्न चुड़ैल ही देंगीं. वीडियो देख फैंस ने भी हंसने वाली इमोजी की बहार लगा दी है. 

Advertisement

बता दें, भुल भुलैया 3 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसकी टक्कर सिंघम अगेन से हुई थी. हालांकि ओपनिंग फिल्म की कम थी. लेकिन वक्त के साथ यह आंकड़ा बढा है. फिल्म की बात करें तो अनीस बज्मी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, और राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Donald Trump ये क्यों बता रहे हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया? | Muqabla