क्रिकेटर की ड्रेस में बल्ले के साथ नजर आएं कार्तिक आर्यन, फैन ने कहा- मेरा फेवरेट प्लेयर...देखें Video

कार्तिक आर्यन का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है, जिसमें क्रिकेट के मैदान में वे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार्तिक आर्यन का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैन्स संग मजेदार पोस्ट साझा करते हुए देखे जाते हैं. कार्तिक के हर एक पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार भी बरसाते हैं. इसी क्रम में कार्तिक आर्यन का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है, जिसमें क्रिकेट के मैदान में वे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन को क्रिकेटर की ड्रेस में हाथ में बल्ला पकड़े जबरदस्त अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए देखा जा रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में शानदार कमेंट्री भी सुनने को मिल रही है.

कार्तिक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में ‘Coming soon' यानी ‘जल्द आ रहा है' लिखा है. कार्तिक आर्यन इस वीडियो में किसी क्रिकेटर की तरह ही लग रहे हैं. कार्तिक द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद फैन्स कंफ्यूज हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर उन्होंने यह वीडियो क्यों शेयर किया है. क्या इस वीडियो के जरिए कार्तिक अपनी किसी आने वाली मूवी के बारे में इशारा कर रहे हैं. खैर, बात जो भी हो एक्टर के इस नए वीडियो को लोग पसंद खूब कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘एक्टिंग छोड़कर क्रिकेट में स्टार्ट किया करियर'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘क्रिकेटर कार्तिक आर्यन'. एक और यूजर लिखते हैं, ‘मेरा फेवरेट प्लेयर'. गौरतलब है कि आखिरी बार कार्तिक आर्यन मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म ‘धमाका' में दिखाई दिए थे.

Advertisement

ये भी देखें: शमिता शेट्टी ने घर में किया डांस, बदल गया घर का माहौल

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections: क्या Rahul Gandhi और Lalu Yadav एक मंच पर आएंगे नजर? Jyoti Singh Exclusive