भूल भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी में राजपाल यादव को गोद में उठा यूं मस्ती करते दिखे कार्तिक आर्यन, फैन्स ने कहा- बेस्ट कपल

फिल्म में कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव की कॉमेडी टाइमिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वहीं फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान भी इन दोनों स्टार्स की मस्ती देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भूल भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी में राजपाल यादव को गोद में उठा यूं मस्ती करते दिखे कार्तिक आर्यन, फैन्स ने कहा- बेस्ट कपल
कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव को उठाया गोद में
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शानदार सफलता के बाद फिल्म के सभी सितारे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी ये सितारे काफी मस्ती करते नजर आए. फिल्म के सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन को एक बार फिर मस्ती भरे अंदाज में देखा गया. इस दौरान उनका साथ दिया बॉलीवुड के शानदार कॉमेडी आर्टिस्ट राजपाल यादव ने. राजपाल और कार्तिक की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी शानदार नजर आई. फिल्म भूल भूलैया 2 ने जबरदस्त शुरुआत की है और महज नौ दिनों के अंदर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

फिल्म में कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव की कॉमेडी टाइमिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वहीं फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान भी इन दोनों स्टार्स की मस्ती देखने को मिली. फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कार्तिक, राजपाल यादव को बार-बार गले लगाते दिखे. सबकी निगाहे तो तब थम गई जब मस्ती के मूड में कार्तिक ने राजपाल यादव को गोद में ही उठा लिया और इसी पोज में तस्वीरें भी खिंचवाईं. राजपाल भी कार्तिक की गोद में स्माइल करते रहे और इस दौरान उन्होंने पोज भी किया. 

Advertisement

कार्तिक और राजपाल की इस बॉन्डिंग की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कार्तिक का प्यारा जेस्चर, राजपाल जी और उनकी कॉमिक लेगेसी अतुलनीय है'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'राजपाल जी की कॉमिक टाइमिंग को कोई मैच नहीं कर सकता'. जबकि एक फैन ने तो दोनों के बीच की केमिस्ट्री देख उन्हें 'बेस्ट कपल' का टैग दे दिया. बता दें कि सक्सेस पार्टी के दौरान कार्तिक और राजपाल के अलावा फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी, एक्ट्रेस तब्बू, संजय मिश्रा, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, मुराद खेतानी, साजिद खान और रोनित रॉय भी मौजूद थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang Target: 2025 की हिट लिस्ट, Lawrence Bishnoi के निशाने पर कौन-कौन? | News@8