कार्तिक आर्यन से दूर नहीं होना चाहती कटोरी, गाड़ी के ऊपर जाकर बैठी आराम से, एक्टर बोले- काम पर नहीं जाने देगी

कार्तिक अपने पेट डॉग कटोरी से बहुत प्यार करते हैं. कटोरी के कई प्यारे वीडियोज एक्टर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया क्यूट वीडियो
नई दिल्ली:

फिल्मों के साथ-साथ कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर भी फैन्स का मनोरंजन करना नहीं भूलते. अपनी जिंदगी की छोटी-बड़ी डिटेल कार्तिक फैन्स संग साझा करते हैं. कार्तिक के हर एक पोस्ट को उनके चाहने वाले एन्जॉय भी भरपूर करते हैं. कार्तिक अपने पेट डॉग कटोरी से भी बहुत प्यार करते हैं. कटोरी के कई प्यारे वीडियोज एक्टर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुके हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने कटोरी का एक और बड़ा ही प्यारा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में कटोरी कार्तिक आर्यन की गाड़ी के ऊपर बैठकर उनका रास्ता रोकती हुई नजर आ रही है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने इसके कैप्शन में लिखा है, "बिगड़ी बच्ची. ये मुझे काम पर जाने नहीं देगी". कार्तिक कटोरी से बहुत प्यार करते हैं और शायद यही वजह है कि उन्होंने कटोरी का इंस्टा पेज भी बनाया है. कटोरी और कार्तिक की बॉन्डिंग को फैन्स काफी पसंद करते हैं. जब भी कटोरी का कोई वीडियो कार्तिक अपलोड करते हैं तो लोग उस पर भर-भरकर प्यार लुटाते हैं. कार्तिक के इस पोस्ट पर भी लोग प्यार की बारिश कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कटोरी बहुत क्यूट है इसको भी काम दिला दो फिल्मों में'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'इसे भी ले जाओ काम पर'. 

कटोरी के इस वीडियो पर फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'कटोरी को कुछ मत बोलो प्लीज'. बता दें, कार्तिक आर्यन को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया में देखा गया था. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कियारा अडवाणी नजर आई थीं. अब एक बार फिर इस जोड़ी को सत्य प्रेम की कथा में देखा जाएगा. इसके अलावा कार्तिक के पास शहजादा और आशिकी 3 जैसी बड़ी फिल्में हैं.

ये भी देखें: कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Pollution और Fog की डबल मार, देश में बुरे हाल..Ind VS SA T20 Match मैच रद्द, भड़क उठे Fans | Lucknow