कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां माला तिवारी का एक मजेदार वीडियो शेयर किया. मजेदार इसलिए क्योंकि जरा मौके की नजाकत देखिए कि माला तिवारी अपने ही बेटे की फिल्म भूल भुलैया 3 की टिकट खरीदने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिल पाई है. रविवार (3 नवंबर) को कार्तिक ने अपनी मां का एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह BookMyShow पर टिकट बुक करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उन्हें सीट नहीं मिल रही है.
मम्मी की ये क्लिप शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, "मम्मी को भी टिकट नहीं मिल रही. यह परेशानी होने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है." वीडियो में कार्तिक की मां सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्हें टिकट पाने में हो रही परेशानी के बारे में बता रही हैं. वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं, "मुझे लगता है कि 'हे भगवान मेरी आंखें तरस गई हैं ये फिल्म देखने को' पोस्ट करूं." फिर कार्तिक मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, "अब टिकट कहां से बुक करें?"
कार्तिक ने अपनी कोस्टार्स माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिससे फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ रही है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी, “भूल भुलैया 3” 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा, “सिंघम अगेन” के साथ टक्कर ली.
हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि “भूल भुलैया 3” ने अपने पहले दिन 36.60 करोड़ रुपये कमाए जो कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है. आदर्श ने ट्वीट किया, “कार्तिक आर्यन बनाम कार्तिक आर्यन: 'बीबी 3' ने बड़ी बढ़त हासिल की... पहले दिन का कारोबार...2020: #LoveAajKal 12.40 करोड़ रुपये, 2023: #SatyaPremKiKatha 9.25 करोड़ रुपये (गुरुवार), 2019: #PatiPatniAurWoh 9.10 करोड़ रुपये, 2019: #LukaChuppi 8.01 करोड़ रुपये, 2015: #PyaarKaPunchanma2 6.8 रुपये 0 करोड़, 2023: #शहजादा 6 करोड़ रुपये, 2024: #चंदू चैंपियन 5.40 करोड़ रुपये.”
"भूल भुलैया 3" फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. 2007 में रिलीज हुई असल फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने काम किया था जबकि भूल "भुलैया 2" में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थे. भूल भुलैया-3 फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव हैं.