बच्चों के साथ कुछ इस अंदाज में गुफ्तगू करते नजर आएं कार्तिक आर्यन, Video हुआ वायरल तो फैन्स बोले- रियल हीरो

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे में गरीब बच्चों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बच्चों के साथ कार्तिक आर्यन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

इन दिनों कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया टू' सिनेमाघरों में छाई हुई है और इसे ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. पहले हफ्ते में ही शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे वीकेंड आते-आते फिल्म 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच चुकी है. वहीं कार्तिक आर्यन ने भी इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि कार्तिक आर्यन जितने हैंडसम और लाजवाब एक्टर हैं, दिल से भी उतने ही अच्छे हैं. वैसे तो हम सबने कई मौकों पर कार्तिक आर्यन की सादगी देखी है, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

कार्तिक आर्यन जो इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया टू' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं, उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन गरीब बच्चों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में जिस हीरो को देखा, उसे सामने देखकर बच्चे  बहुत खुश हैं और कार्तिक आर्यन से ढेर सारी बातें कर रहे हैं. वीडियो में कार्तिक आर्यन अपनी पेट डॉग कटोरी को हाथ में लिए हुए देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

इस वीडियो में बच्चे 'भूल भुलैया टू देखने के बाद कार्तिक के सामने खड़े बड़ी ही मासूमियत से उनकी तारीफ कर रहे हैं.  वीडियो में आप एक बच्ची को कहते हुए सुन सकते हैं कि, 'हमने भूल भुलैया पिक्चर देखा हमें बहुत मजा आया'. सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और बच्चों के इस प्यारे से वीडियो को इंसटैंट बॉलिवुड के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "बॉक्स ऑफिस में सुपरस्टार और हकीकत में  विनम्र इंसान. कार्तिक आर्यन ने इन बच्चों से इंटरैक्ट किया जब बच्चे 'भूल भुलैया टू' के लिए उनकी तारीफ कर रहे थे".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी