कार्तिक-कैटरीना ने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस कर IIFA में लगाई आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस साल आईफा को कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया है. कार्तिक ने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ खूब मस्ती की. उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ डांस भी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ ने आईफा 2025 में बिखेरा जलवा
नई दिल्ली:

आईफा 2025 का आयोजन 9 मार्च को जयपुर में किया गया था. अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा था. बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने परफॉर्मेंस से लोगों को खूब इंप्रेस किया. वहीं फिल्मों में शानदार काम की वजह से कई सेलेब्स को अवॉर्ड भी मिले हैं. इस साल आईफा को कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया है. कार्तिक ने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ खूब मस्ती की. उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ डांस भी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

टिप-टिप बरसा पानी पर किया डांस

वायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ स्टेज पर टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के स्टेप मैच होते नजर आ रहे हैं. कार्तिक और कैटरीना को इस तरह से डांस करता देख फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. उन्हें दोनों का ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

फैंस ने किए कमेंट

आईफा में कैटरीना के गोल्डन कलर का आउटफिट पहना था. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया था. कैटरीना अवॉर्ड फंक्शन में बहुत प्यारी लग रही थीं. एक फैन ने लिखा- आग लगा दी आप दोनों ने. वहीं दूसरे ने लिखा- प्रिटी वुमेन कैटरीना. कैटरीना और कार्तिक का ये अंदाज उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है.

बता दें कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. आईफा मिलने के बाद कार्तिक आर्यन के चेहरे पर अलग ही खुशी थी. वो ब्लैक सूट में डैपर लग रहे थे. कार्तिक आर्यन ने अपनी होस्टिंग से लोगों को काफी इंप्रेस किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका हैवी बियर्ड लुक सामने आया है. कार्तिक के इस लुक को काफी पसंद भी किया गया है.

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Building Collapse में 7 बच्चों की मौत, आखिर कौन है जिम्मेदार? | Kachehri
Topics mentioned in this article