चंदू चैंपियन के जिस पोस्टर की है चर्चा उसका कार्तिक आर्यन की कटोरी ने कर दिया था ऐसा हाल, देखना ना भूलें वीडियो

कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन के मेकर्स फिल्म की पहली झलक से पर्दा उठाएंगे, जिससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्तिक आर्यन की कटोरी ने फाड़ा चंदू चैंपियन का पोस्टर
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को साजिद नाडियाड वाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है. जैसे-जैसे हम कार्तिक की भूमिका के लिए उनकी तैयारी और शूटिंग के लोकेशंस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें देख पा रहे हैं, वैसे - वैसे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ एक महीने का समय बाकी है, जो कि 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसी बीच मेकर्स ने चंदू चैंपियन की पहली झलक दिखाने का ऐलान कर दिया है. लेकिन कार्तिक आर्यन के प्रमोशन शुरू करने से पहले ही उनकी कटोरी ने काम खराब कर दिया है, जिसका उन्होंने वीडियो शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें दरवाजा खोलते फिल्म का पोस्टर लेते हुए देखा जा सकता है. लेकिन उनकी पैट डॉग कटोरी पोस्टर ले लेती हैं और भाग जाती हैं. इसके बाद एक्टर को उन्हें पकड़ते हुए देखा जा सकता है. लेकिन कटोरी चंदू चैंपियन के पोस्टर को फाड़ देती हैं, जिसके कारण कार्तिक आर्यन परेशान नजर आते हैं. 

इससे पहले मेकर्स ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें  संदेश में लिखा है, "चैंपियन आ रहा है". यह संदेश बेशक सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने वाला है, क्योंकि यह 'चंदू चैंपियन' के लिए एक बड़े कैंपेन की शुरुआत का संकेत है. इसकी शुरुआत करने के लिए, मेकर्स 15 मई को फिल्म की पहली झलक से पर्दा उठाने वाले हैं. जबकि पोस्टर रिलीज करने के बाद मेकर्स ट्रेलर, गाने और दूसरे मटेरियल लॉन्च करके कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Pizza खाने से पहले ये जरूर देखिए! कहीं स्वाद के साथ ज़हर तो नहीं खा रहे? | Khabron Ki Khabar