ओटीटी पर 'भूल भुलैया 2' देखने के बाद 'बीमार' हुए लोग, कार्तिक आर्यन की फिल्म पर बोले- 'इतनी खराब नहीं होगी'

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ओटीटी पर आने से पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की. कुछ सिनेमाघरों में फिल्म भूल भुलैया 2 अभी तक रिलीज है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फिल्म भूल भुलैया 2
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ओटीटी पर आने से पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की. कुछ सिनेमाघरों में फिल्म भूल भुलैया 2 अभी तक रिलीज है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बहुत से लोग फिल्म की कमाई पर सवाल खड़े करते हुए काफी आलोचना कर रहे हैं. 

बीते 19 जून को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जहां एक तरफ दर्शकों को फिल्म का काफी प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'भूल भुलैया 2 देखने का एक मात्र कारण तब्बू का बंगाली होना है। बाकी सब धूल और खराब रोशनी है।'

Advertisement
Advertisement

दूसरे ने लिखा, 'बस जब मुझे लगा कि भूल भुलैया 2 इतनी खराब नहीं होगी, वे शॉर्ट्स पहनकर पहाड़ों के बीच में डांस कर रहे हैं।' वहीं अन्य ने ट्विटर पर लिखा, 'इस बात का यकीन बढ़ता जा रहा है कि मैं बीमार पड़ गया क्योंकि मैंने 20 मिनट भूल भुलैया 2 देखी।' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भूल भुलैया 2 देखने के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 पिछले महीने 20 अप्रैल को रिलीज हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के पीछे ये है साजिश