डिज्नी+हॉटस्टार के साथ कार्तिक आर्यन ने मिलाया हाथ, वीडियो देख फैंस कहेंगे- बाकी सब पड़ेगा फीका

डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ कार्तिक आर्यन का नया वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कार्तिक आर्यन का सामने आया नया वीडियो
नई दिल्ली:

एशिया कप 2023 में विजयी होने के बाद आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए उत्साह चरम पर है, पूरा देश टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए तैयार है. वहीं इसे देखने के लिए डिज़नी + हॉटस्टार ने कार्तिक आर्यन के साथ हाथ मिलाया है. दरअसल, नए एड वीडियो में फिल्म स्टार और उनके फैंस के रिश्ते को मजाकिया, हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है.

वीडियो में कार्तिक आर्यन अपने फैंस के साथ बातचीत करते हैं. जहां उन्हें पता चलता है कि उनकी लाइमलाइट डिज्नी+हॉटस्टार और इसके आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की मुफ्त स्ट्रीमिंग और फ्रेडी, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन जैसे नई सीरीज ने चुरा ली है. इसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है.

इस पर बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने कहा, “आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मेरे लिए सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक है, यह मेरे लिए एक भावना है और मेरा मानना है कि यह विश्व स्तर पर सभी के लिए है. मैं आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का जश्न मनाने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं और इसके अलावा और भी बहुत कुछ है. डिज्नी+हॉटस्टार के मुफ्त एंटरटेनमेंट की पेशकश कर रहा है, यह हम सभी के लिए इसे दोहरा फेस्टिवल है.''

बता दें, टीम इंडिया ने अपने वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर, 2023 को प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, इसके बाद मेजबान टीम नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. वहीं एक्साइटमेंट तब बढ़ेगी जब 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास