कार्तिक आर्यन ने माधुरी दीक्षित के ‘चोली के पीछे’ धुन पर किया ऐसा डांस, वायरल हो गया Video

कार्तिक आर्यन वीडियो में माधुरी दीक्षित के फेमस गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ की धुन पर बड़े ही कूल अंदाज में थिरकते हुए देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार्तिक आर्यन का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर भी तगड़ी है. कार्तिक को लड़कियों से लेकर बच्चे-बूढ़े तक पसंद करते हैं. कार्तिक जिस तरह से अपने फैन्स से मिलते और उन्हें ट्रीट करते हैं, वह लोगों को बेहद पसंद आता है. इसके साथ ही कार्तिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए दिखाई देते हैं. इसी क्रम में एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

दरअसल, कार्तिक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है,जिसमें वे बड़े ही कूल अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन वीडियो में माधुरी दीक्षित के फेमस गाने ‘चोली के पीछे क्या है' की धुन पर थिरकते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में गाने का ‘कुक कुक' म्यूजिक चल रहा है और कार्तिक इस पर बड़े ही शानदार अंदाज में डांस कर रहे हैं. कार्तिक के पीछे दो और लोग उन्हें फॉलो करते हुए दिख रहे हैं. एक्टर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम पकाते हैं...लोग देखते हैं...लेकिन इसी तरह आप हुक करते हैं”.

Advertisement

कार्तिक आर्यन का यह डांस वीडियो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है और वे इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा है, ‘कार्तिक भाई मजा आ गया'. बता दें, वीडियो को कुछ ही देर में 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar