कार्तिक आर्यन ने किया धोखा! खुद की फोटो को बना डाला फिल्म का पोस्टर, फैंस बोले- किसी को पता नहीं चलेगा ऐसा सोचा...

कार्तिक आर्यन नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड ‘नागजिला’ लेकर आ रहे हैं, जिसकी चर्चा हाल ही में सुनने को मिली थी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naagzilla First Look: कार्तिक आर्यन की फोटो को ही बना डाला पोस्टर
नई दिल्ली:

एक्टर कार्तिक आर्यन एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, बायोपिक के बाद अब नागों वाली पिक्चर ‘नागजिला' लेकर आ रहे हैं. इसमें नागलोक का पहला कांड दिखाया जाएगा, जिसमें वह प्रियंवदेश्वर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के पहली झलक को हाल ही में रिलीज किया गया था, जो काफी वायरल हुआ. वीडियो में वह नागों से घिरे और धीरे-धीरे इंसान से नाग के रूप में बदलते नजर आए. लेकिन अब फैंस ने इस फिल्म के पोस्टर को धोखा बताया है, जिसके चलते फैंस का कहना है कि मेकर्स ने सोचा कि उन्हें पता नहीं चलेगा. 

दरअसल, एक्स (पहले ट्विटर) पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं. एक कार्तिक आर्यन की नागजिला की पहली झलक का है. जबकि दूसरी फोटो कार्तिक आर्यन द्वारा 2023 में शेयर की गई एक फोटो है, जिसमें वह शर्टलैस पोज देते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, पुरानी फोटो को ही पोस्टर बना दिया. पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, किसी को पता नही चलेगा ऐसा सोचा होगा. दूसरे यूजर ने लिखा, धर्मा को साउथ स्टूडियोज से ट्यूशन लेने की जरुरत है. तीसरे यूजर ने लिखा, उसकी फिल्म उसका फोटो उनका पोस्टर. चौथे यूजर ने लिखा, आप उससे क्या उम्मीद कर रहे थे. 

Advertisement

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला' के वीडियो को हाल ही में शेयर किया गया था, जिसके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली फिल्म. ‘नागजिला: नागलोक का पहला कांड लेकर मैं फन फैलाने आपके नजदीकी सिनेमाघरों नाग पंचमी पर आ रहा हूं.” इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि फिल्म 14 अगस्त, 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025