भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस पर आंधी आ चुकी है. जहां एडवांस बुकिंग के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म सिंघम अगेन से आगे निकलती हुई दिखी थी तो वहीं अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी भूल भुलैया 3 कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है. वहीं अब फिल्म के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है कि पब्लिक डिमांड पर अब हॉरर कॉमेडी फिल्म के शोज मिडनाइट भी चलाए जाएंगे, जिसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने दी है.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को रिशेयर किया, जिसमें बताया गया था कि पब्लिक डिमांड पर सुबह 1 बजे, 3 बजे और 6 बजे के शोज चलाए जाएंगे. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, आडियंस सब कुछ है. क्रेज अलर्ट. 1 बजे, 3 बजे और 6 बजे के मिडनाइट शोज भूलभुलैया 3 के चलाए जाएंगे पब्लिक डिमांड पर. एक वाइल्ड राइड किसी भी घंटे इंतजार कर रही है. भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में आ गई है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 55.30 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 55 से 60 करोड़ के बीच रहा है. इसके चलते पहले दो दिनों में फिल्म की कमाई 100 करोड़ पार हो गई है. इसके चलते पहले वीकेंड पर भूल भुलैया 3 बजट की कमाई हासिल कर लेगी.
गौरतलब है कि भूल भूलैया 3 में इस बार कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है.