सारा अली खान के नमस्ते स्टाइल का कार्तिक आर्यन और इब्राहिम अली खान ने उड़ाया मजाक, करते दिखे नकल...देखें Video

सोशल मीडिया में सारा अली खान को चीयर करते हुए कार्तिक आर्यन और इब्राहिम अली खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सारा अली खान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के बीच की केमिस्ट्री फिल्म लव आज कल 2 में फैंस को बहुत पसंद आई थी. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के अफेयर को लेकर चर्चा का बाजार गर्म चल रहा था, लेकिन जब इन दोनों के अलग होने की खबरें सामने आने लगीं, तो इससे उनके फैंस को बड़ी निराशा हुई थी. इन दिनों सोशल मीडिया में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कि किसी फंक्शन में सारा अली खान के लिए कार्तिक आर्यन और सारा के भाई इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) साथ मिलकर चीयर करते नजर आ रहे हैं.

सारा की नकल करते दिखे कार्तिक और इब्राहिम 

इंस्टाग्राम पर सारतीकियन्स 12 (sartikians12) नाम के एक अकाउंट से जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें यह देखने के लिए मिल रहा है कि सारा अली खान किसी शो में पहुंची हुई हैं. सामने दर्शकों की पहली लाइन में कार्तिक आर्यन और सारा के भाई इब्राहिम भी बैठे हुए हैं. सारा अली खान को चीयर करने के दौरान कार्तिक और इब्राहिम के बीच की दोस्ती और उनके बीच का बॉन्ड देखने लायक है. कार्तिक और इब्राहिम दोनों मिलकर न केवल सारा को चीयर कर रहे हैं, बल्कि वे सारा को चिढ़ा भी रहे हैं. सारा के नमस्ते करने पर ये दोनों भी उनकी नकल करते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया में यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया है. अब तक इसे 31 लाख 31 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से फैंस लिख रहे हैं कि वे सारा और कार्तिक की जोड़ी को बहुत मिस कर रहे हैं. वैसे, बीच में ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि साजिद नाडियाडवाला सारा और कार्तिक को लेकर एक और फिल्म बना सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध