VIDEO: आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन के बीच दिखी गजब की बॉन्डिंग, लोग बोले- फोटो ऑफ द डे

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'धमाका' शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में कार्तिक फिल्म की प्रमोशन में बेहद व्यस्त हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'धमाका' शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में कार्तिक फिल्म की प्रमोशन में बेहद व्यस्त हैं. हाल में कार्तिक इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे, जहां फिल्म एक्टर और कार्तिक के दोस्त आयुष्मान खुराना भी पहुंच गए. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आयुष्मान और कार्तिक के बीच कमाल की बॉन्डिंग नजर आ रही है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में कार्तिक और आयुष्मान को एक साथ देखा जा रहा है. दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रख कर कई अलग-अलग पोज देते नजर आए. वहीं फैंस अपने दोनों फेवरेट स्टार्स को साथ देख जोश से भर गए हैं. दोनों अभिनेताओं की लुक की बात करें तो दोनों ही कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. आयुष्मान ने व्हाइट कर की टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ तो वहीं कार्तिक ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस के साथ ब्लू कलर की चेक वाली फुल स्लीव शर्ट पहन रखी है. इस वीडियो में आयुष्मान, कार्तिक की आने वाली फिल्म धमाका के लिए उन्हें सपोर्ट करते नजर आए.

Advertisement

इन दोनों सितारों को साथ देख फैंस बेहद खुश हैं. वीडियो पर कमेंट कर फैंस इन दोनों एक्टर्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'दोनों साथ में जुड़वा भाई लगते हैं, फोटो ऑफ द डे'. वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'न्यू जनरेशन के हीरोज, सिर्फ टैलेंट, कोई नेपोटिज्म नहीं'. बता दें कि एक ओर कार्तिक अपनी फिल्म धमाका को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं तो वहीं आयुष्मान की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट 'शुद्ध देसी रोमांस' की एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी.

Advertisement

देखें ये वीडियो: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army
Topics mentioned in this article