Happy Ganesh Chaturthi: गणेश उत्सव के पहले दिन लाल बाग चा राजा के दरबार में पहुंचे कार्तिक आर्यन, देखते ही बेकाबू हुए फैन्स

Happy Ganesh Chaturthi: एक्टर कार्तिक आर्यन गणेश उत्सव के पहले दिन यानी बुधवार, गणेश चतुर्थी पर मुंबई के मशहूर लाल बाग चा राजा के दर्शन करने पहुंचे. यहां दर्शन के करने के साथ ही कार्तिक ने अपने फैंस से भी मुलाकात की और उनके हाथ मिलाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Happy Ganesh Chaturthi: बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

Happy Ganesh Chaturthi: देश भर में गणेश उत्सव की धूम है, इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे अपने घर में गणपति का स्वागत कर रहे हैं. इस बीच युवा दिलों की धड़कन एक्टर कार्तिक आर्यन गणेश उत्सव के पहले दिन यानी बुधवार, गणेश चतुर्थी पर मुंबई के मशहूर लाल बाग चा राजा के दर्शन करने पहुंचे. यहां दर्शन करने के साथ ही कार्तिक ने अपने फैंस से भी मुलाकात की और उनके हाथ मिलाते नजर आए, इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बप्पा के दर्शन के साथ ही फैंस से हुई मुलाकात

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाते दिख रहे हैं. इस दौरान कार्तिक ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं, उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ है और हमेशा की तरह बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बप्पा के दर्शन के लिए लालबाग पहुंचे लोग अपने फेवरेट स्टार को देख बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं. कार्तिक को देखते ही फैंस उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं, कार्तिक भी फैंस को निराश नहीं करते और फैंस से हाथ मिलाते नजर आते हैं. भीड़ के बीच से कार्तिक जाकर बप्पा का दर्शन करते हैं.

अपने अंदाज से छा जाते हैं कार्तिक

बता दें कि कार्तिक अपनी फिल्मों के अलावा अपने व्यवहार को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. चाहे अपने घर के बाहर खड़े फैंस के साथ मुलाकात करना हो या फिर करोड़ों की फीस मिलने के बावजूद पान-मसाला के ऐड को ठोकर मारने का मामला हो. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक पान-मसाला का ऐड करने से इंकार कर दिया, जिसके लिए उन्हें करीब 9 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. ये खबर सुर्खियां बटोर रही है और कार्तिक की हर कोई तारीफ कर रहा है.

VIDEO: सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर फैन्स के साथ क्लिक कराई सेल्फी

Featured Video Of The Day
Election Commission के लिए सभी पार्टियां बराबर- विपक्ष के आरोपों पर CEC | Rahul Gandhi | SIR | Bihar