करोल बाग का ये लड़का बॉलीवुड में कर चुका है 700 से ज्यादा फिल्में, पापा ने दर्जी की दुकान में हिस्सा देने से किया इनकार तो बन गया एक्टर

रोल बाग का ये लड़का बॉलीवुड में एक्टर बना और अब तक 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है. लेकिन जानते हैं ये एक्टर बना था, पापा की वजह से, जिन्होंने उन्हें यह काम नहीं करने दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करोल बाग का ये लड़का बना बॉलीवुड का बड़ा एक्टर
नई दिल्ली:

एक एक्टर जो धांसू विलेन है या बेहतरीन कॉमेडियन, ये अंदाज लगाना मुश्किल हो जाए. और कभी कैरेक्टर रोल में उतरे तो भी लाजवाब लगे. बॉलीवुड में किसी स्टार का ऐसा कॉम्बो कम ही देखने को मिलता है. हर स्टार कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन्स और निगेटिव रोल में भी छाप छोड़ जाए ऐसे उदाहरण कम ही मिलते हैं. हम जिस एक्टर की आपसे बात कर रहे हैं वो ऐसा ही कॉम्बो पैकेज है. लेकिन फिल्मी दुनिया में उसका सफर शुरू होने की कहानी बेहद दिलचस्प है. जो पिता के इंकार से शुरू होती है और बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी तक जाती है.

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो एक्टर हैं शक्ति कपूर. जिन्हें आपने पर्दे पर विलेन के अंदाज में हीरो को धमकाते हुए देखा होगा. तो कॉमेडी करते हुए आपको हंसने पर मजबूर भी किया होगा. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शक्ति कपूर को अपने पिता से बगावत तक करनी पड़ी थी. शक्ति कपूर के पिता का दिल्ली के करोल बाग में टेलरिंग का काम था. पिता चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके कपड़ों का बिजनेस ही संभाले. शक्ति कपूर को उस काम में इंटरेस्ट नहीं था. वो कुछ और करना चाहते थे. पिता ने कपड़ों की दुकान का एक हिस्सा इस काम में देने का वादा किया था लेकिन वो मुकर गए.

Advertisement

अपने पिता की बात से शक्ति कपूर काफी उदास हुए. लेकिन कपड़ों की दुकान पर बैठने की जगह उन्होंने पुणे के द फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन ले लिया. यहां उन्होंने दो पहले ही फिल्म में काम मिल गया. साल 1975 में शक्ति कपूर ने अपनी पहली फिल्म साइन की और अपने घर पर ये खबर सुनाई. इसके बाद शक्ति कपूर ने कभी पुराने दिनों की तरफ पलट कर नहीं देखा. वो एक के बाद एक फिल्में करते गए. जिसकी गिनती अब 700 से ज्यादा हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने Panama Lake वापस लेने का किया दावा तो भड़क उठा ये देश, क्या होगा अंजाम?