संजय कपूर से पहले इस बॉलीवुड हीरो से तय हुआ था करिश्मा कपूर का रिश्ता, सासू मां ने सबके सामने कह दिया था होने वाली बहू लेकिन...

करिश्मा कपूर की ये सगाई साल 2002 में पब्लिकली अनाउंस भी की गई थी लेकिन फिर किसी वजह से रिश्ता टूट गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करिश्मा की सगाई पहले किसी और के साथ हो चुकी थी
Social Media
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर ने 2003 में इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर से शादी की थी. 2014 में दोनों अलग हो गए और 2016 में उनका तलाक हो गया. पिछले हफ्ते लंदन में दिल का दौरा पड़ने से संजय की मौत हो गई. वह सिर्फ 53 साल के थे. संजय से शादी से पहले करिश्मा, बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं क्योंकि 2002 में उनकी सगाई अभिषेक बच्चन से हुई थी. हालांकि, कुछ महीनों बाद उनकी सगाई टूट गई. बाद में अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली. 

जब जया ने करिश्मा को कहा होने वाली बहू

2002 में अमिताभ के 60वें जन्मदिन पर सुपरस्टार की एक पिक्टोरियल बायोग्राफी लॉन्च की गई - टू बी ऑर नॉट टू बी: अमिताभ बच्चन. उसी इवेंट में जया बच्चन ने अभिषेक और करिश्मा की सगाई की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की. अब उस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस दिल तो पागल है की एक्ट्रेस को अपनी "होने वाली बहू" कहती नजर आ रही हैं. क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "बच्चन परिवार, नंदा परिवार के साथ, हमारे ग्रुप में एक और परिवार का स्वागत करता है, और वह है कपूर परिवार. रणधीर और बबीता कपूर, और मेरी होने वाली बहू करिश्मा कपूर. यह अभिषेक की तरफ से अपने पिता के 60वें जन्मदिन पर उनके माता-पिता को तोहफा है." जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने 1997 में राजन नंदा और रितु नंदा (राज कपूर की बेटी) के बेटे निखिल नंदा के साथ शादी की थी.

बच्चन परिवार और कपूर परिवार ने कभी यह नहीं बताया कि अभिषेक और करिश्मा की सगाई क्यों टूट गई. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि ऐसा करिश्मा की मां बबीता कपूर की वजह से हुआ, जो pre-nuptial agreement चाहती थीं, जिसके मुताबिक अमिताभ करिश्मा के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपनी संपत्ति का एक हिस्सा अभिषेक को ट्रांसफर करेंगे. उनकी मांग के पीछे कारण उचित था क्योंकि करिश्मा उस समय सुपरस्टार थीं और उन्होंने 1991 में अपना करियर शुरू किया था, जबकि अभिषेक ने 2000 में बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. हालांकि बच्चन परिवार ने प्री-नैप को रिजेक्ट कर दिया, जिससे अभिषेक और करिश्मा का रिश्ता खत्म हो गया.

Featured Video Of The Day
Air Pollution In Delhi: Diwali के बाद कैसा है Delhi-Mumbai का AQI? कितनी ग्रीन रही दिल्ली की दिवाली?