पंचायत सीजन 4 में जितेंद्र कुमार नहीं ये 90s एक्ट्रेस बनेगी सचिवजी, गोविंदा के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस कहलाती है हीरोइन नंबर वन

पंचायत सीजन 4 से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के नए सचिव जी होने की चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर ने पंचायत सीजन 3 को लेकर वीडियो शेयर किया है
नई दिल्ली:

पंचायत सीजन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है. वहीं 28 मई को प्राइम वीडियो पर सीरीज रिलीज होने जा रही है. लेकिन हाल ही में एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें फुलेरा गांव के लिए नए सचिव की वैकेंसी की जानकारी दी गई थी. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सीरीज का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जाहिर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं फैंस ही नहीं सेलेब्स भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फुलेरा के नए सचिव बनने की ख्वाहिश जाहिर की है. क्लिप में एक्ट्रेस कहती हैं, नमस्ते मंजू देवी जी और प्रधान पति जी. फुलेरा की सादगी ने मुझे अट्रैक्ट किया है. हालांकि वहां बहुत प्रॉब्लम्स हैं और होते रहते हैं. पर उन प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन मैं ला सकती हूं. मुझे पता है आप लोग क्या सोच रहे होंगे. यही नाम कि करिश्मा फुलेरा में क्या करेगी. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए  एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, यह सिंपल है, मुझे फुलेरा का नया सचिव बनाना. आपका टिकट टू फेम. इस पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, हम आपके साथ हैं और सपोर्ट करते हुए हमारे फुलेरा वासियों की तरफ से. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत खूब मैम. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: तबाही की कहानी...चश्मदीदों की जुबानी | Jammu Kashmir | News Headquarter