50 वर्षीय करिश्मा कपूर ने दिया जीनत अमान को दिया प्यार ट्रिब्यूट, दम मारो दम गाने पर किया ऐसा डांस कि फैंस बोले- करिश्मा कर दिया

Karisma Kapoor Dance Video: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का इंडियाज बेस्ट डांसर 4 से नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह जीनत अमान के गाने दम मारो दम पर डांस करती दिख रही हैं. इसे देखकर फैंस तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर ने जीनत अमान के दम मारो दम गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

Karisma Kapoor Dance Video: 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक करिश्मा कपूर इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के जज की कुर्सी संभाले हुए दिख रही हैं. वहीं कई बार शो से उनके डांस परफॉर्मेंस के वीडियो भी सामने आते हैं, जो काफी वायरल भी होते हैं. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें लोलो को जीनत अमान को एक प्यार ट्रिब्यूट देते हुए दम मारो दम गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में अन्य जज अनुराग बासु और गीता कपूर, करिश्मा कपूर को जीनत अमान को छोटा सा ट्रिब्यूट देने के लिए कहते हैं. वहीं आगे एक्ट्रेस को दम मारो दम गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस का आउटफिट भी गाने से मैच करता हुआ देखने को मिला है. 

इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, करिश्मा ने करिश्मा कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, लोलो का डांस देखना दिलचस्प होता है. तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत खूब लोलो. चौथे यूजर ने लिखा, वह खूबसूरत लग रही हैं. पांचवे यूजर ने लिखा, ओएमजी मैं मर गया हूं उन्हें देखने के बाद वाह मैम आप नंबर 1 जज हो आज तक के. 

बता दें, दम मारो दम साल 1971 में आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का गाना है, जिसमें देव आनंद और जीनत अमान नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले जाटों के आरक्षण के मुद्दे पर राजनाति गरमाई | NDTV Data Centre