50 की उम्र में बदला-बदला दिखा करिश्मा कपूर का अंदाज, लुक देख फैंस की आंखें हुई नम, बोले- 90's की लोलो अब...

कुछ समय पहले करिश्मा को स्टार दादा राज कपूर के सिनेमा में 100 साल पूरे होने पर 'भारतीय सिनेमा के महानतम शोमेन' सेलिब्रेशन में देखा गया था. यहां से करिश्मा कपूर के आए लुक ने उनके फैंस को हैरत में डाल दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
karisma kapoor transformation: 50 की उम्र में करिश्मा कपूर का दिखा ऐसा लुक
नई दिल्ली:

कपूर  खानदान की पहली महिला स्टार करिश्मा कपूर आज भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. स्टार कपल रणधीर कपूर और बबीता की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया. आज भी करिश्मा कपूर पर्दे पर नजर आती हैं. करिश्मा अब ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वहीं बी-टाउन पार्टी में भी करिश्मा कपूर शिरकत करना नहीं भूलती हैं. कुछ समय पहले करिश्मा कपूर को स्टार दादा राज कपूर के सिनेमा में 100 साल पूरे होने पर 'भारतीय सिनेमा के महानतम शोमेन' सेलिब्रेशन में देखा गया था. यहां से करिश्मा कपूर के आए लुक ने उनके फैंस को हैरत में डाल दिया था. वही वीडियो एक बार फिर वायरल होने लगा है.

करिश्मा को देख फैंस हुए इमोशनल

इस वीडियो में करिश्मा कपूर इवेंट में अपनी मां बबीता का हाथ थामे उन्हें ले जाती दिख रही हैं. वीडियो में देखेंगे कि करिश्मा के चेहरे पर उनकी उम्र झलक रही है. करिश्मा कपूर फिलहाल 50 साल की हो रही हैं. करिश्मा कपूर के इस लुक ने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया. करिश्मा के लुक पर एक फैन ने लिखा, 'करिश्मा कभी स्टार हुआ करती थीं'. दूसरा फैन लिखता है, '90's की लोलो अब पहले जैसी नहीं रही'. तीसरे फैन ने लिखा है, 'मैं आज भी करिश्मा का फैन हूं'. चौथा फैन लिखता है, 'करिश्मा के चेहरे पर अब उम्र दिख रही है'. करिश्मा को देख उनके फैंस ऐसे ही भावुक होने कर कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

करिश्मा कपूर का वर्कफ्रंट

करिश्मा कपूर ने साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से डेब्यू किया था. कपूर खानदान से एक्टिंग की दुनिया में आने वाली करिश्मा कपूर पहली महिला हैं. डेब्यू फिल्म के बाद करिश्मा जिगर, मुकाबला, राजा बाबू, अंदाज अपना-अपना, सुहाग, गोपी किशन, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, जीत, राजा हिंदुस्तानी, जुड़वां, हीरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, हसीना मान जाएगी, हम साथ-साथ हैं, चल मेरे भाई और हां मैंने भी प्यार किया है जैसी हिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. पिछली बार करिश्मा को फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया था. फिलहाल करिश्मा डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 में बतौर जज दिख रही हैं.

Advertisement

मूवी रिव्यू: जानें कैसी है अक्षय कुमार की हाउसफुल 5

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sneha Debnath Missing Case Update: DU की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव मिला | Breaking News