करिश्मा कपूर ने होली पर शेयर कर दी ऐसी फोटो जो पहले कभी नहीं देखी होगी, देखें होली मुबारक का अनोखा अंदाज

होली के मौके पर करिश्मा कपूर ने अपने फैन्स को जबरदस्त सरप्राइज दिया है और कुछ इस अंदाज में अपने फैन्स को होली मुबारक कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर ने होली पर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने होली के मौके पर अपनी अनेदखी तस्वीर शेयर कर दी है. होली के मौके पर फैन्स के साथ कुछ स्पेशल शेयर करना तो बनता है. करिश्मा कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इस तरह करिश्मा ने अपने फैन्स की होली को कुछ खास बना दिया है. हीरोइन नंबर वन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है. यह फोटो फिल्म शूटिंग के दौरान की है, जिसमें होली खेली जा रही है. करिश्मा कपूर की यह अनदेखी फोटो काफी पुरानी है.

करिश्मा कपूर ने इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हैप्पी होली, लगाओ ठुमका और सारे दिन खूब करो मस्ती.' बॉलीवुड एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैन्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. फैन्स करिश्मा कपूर को हैप्पी होली तो कह ही रहे हैं, इसके अलावा एक कमेंट आया है, मैं आप बहुत क्यूट हो. आई लव यू सो मच मैम. एक ने लिखा है, शानदार फोटो, हैप्पी होली करिश्मा जी. वहीं ने इस फोटो को लेकर लिखा है, मुकाबला मूवी का गाना. इस तरह फैन्स लगातार अपनी बात रख रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Dharmendra News: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सितारे | Dharmendra Death News