बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने होली के मौके पर अपनी अनेदखी तस्वीर शेयर कर दी है. होली के मौके पर फैन्स के साथ कुछ स्पेशल शेयर करना तो बनता है. करिश्मा कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इस तरह करिश्मा ने अपने फैन्स की होली को कुछ खास बना दिया है. हीरोइन नंबर वन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है. यह फोटो फिल्म शूटिंग के दौरान की है, जिसमें होली खेली जा रही है. करिश्मा कपूर की यह अनदेखी फोटो काफी पुरानी है.
करिश्मा कपूर ने इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हैप्पी होली, लगाओ ठुमका और सारे दिन खूब करो मस्ती.' बॉलीवुड एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैन्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. फैन्स करिश्मा कपूर को हैप्पी होली तो कह ही रहे हैं, इसके अलावा एक कमेंट आया है, मैं आप बहुत क्यूट हो. आई लव यू सो मच मैम. एक ने लिखा है, शानदार फोटो, हैप्पी होली करिश्मा जी. वहीं ने इस फोटो को लेकर लिखा है, मुकाबला मूवी का गाना. इस तरह फैन्स लगातार अपनी बात रख रहे हैं.