15 साल में पापा की तरह दिखने लगे हैं करिश्मा कपूर के बेटे कियान, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- पिता की झलक है

संजय कपूर के निधन के बाद उनके बेटे कियान की फोटो वायरल होने लगी है. फैंस का कहना है कि इस फोटो में वे बिलकुल अपने पिता की तरह दिख रहे हैं. यह एक फैमिली फोटो है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा०सन्जय के बेटे कियान की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन से लोग सदमे में हैं. 53 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे. करिश्मा, बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन्होंने 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. उनकी शानदार एक्टिंग और डांस के साथ-साथ उनकी खूबसूरती ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आज, 50 की उम्र में भी करिश्मा कपूर अपनी बेमिसाल खूबसूरती से सुर्खियों में रहती हैं. गौरतलब है कि साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी के बाद करिश्मा ने अपने फिल्मी करियर पर ब्रेक लगा लिया था. ये बात और है कि उनकी शादी लंबे समय तक टिक नहीं सकी.

पिता की तरह दिखने लगे हैं कियान 

करिश्मा कपूर ने 2016 में पति संजय कपूर से तलाक ले लिया था. करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं- बेटी समायरा, जो अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं, और बेटा कियान राज कपूर, जो 15 साल के हो गए हैं. करिश्मा की बेटी समायरा को तो लोगों ने देखा है, लेकिन उनके बेटे लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते. वहीं संजय कपूर के निधन के बाद उनके बेटे कियान की फोटो वायरल होने लगी है. फैंस का कहना है कि इस फोटो में वे बिलकुल अपने पिता की तरह दिख रहे हैं. यह एक फैमिली फोटो है.

मां के साथ कई बार आ चुके हैं नजर

आपको बता दें कि कियान राज कपूर का नाम कपूर खानदान के सबसे सफल कलाकार और लीजेंडरी एक्टर राज कपूर के नाम पर रखा गया है. कियान की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वे अपने पिता संजय कपूर, मां करिश्मा कपूर, बहन समायरा के साथ दिख रहे हैं. फोटो में संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव भी दिख रही हैं. ये तस्वीर कियान के बर्थडे की बताई जा रही है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस ने इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं दी थी.  

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता | BREAKING