चार साल की करीना कपूर के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें, बहन करिश्मा कपूर ने बहन के 44वें जन्मदिन पर शेयर कीं अनसीन तस्वीरें

करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर खान के 44वें बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बेबो के चार साल की उम्र में मनाए गए बर्थडे पार्टी की तस्वीरें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चार साल की करीना कपूर के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें, बहन करिश्मा कपूर ने बहन के 44वें जन्मदिन पर शेयर कीं अनसीन तस्वीरें
करिश्मा कपूर ने शेयर की करीना कपूर के चार साल की उम्र में बर्थडे पार्टी पुरानी तस्वीरें
नई दिल्ली:

Kareena Kapoor Childhood Photo: बेबो के नाम से मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर अपना 44वां बर्थडे 21 सितंबर यानी आज मना रही हैं. इस मौके पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई मिल रही है. इसी बीच एक्ट्रेस की बड़ी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी अपनी पहली बेटी यानी करीना कपूर खान को बर्थडे विश करते हुए उनके 40 साल पुराने बर्थडे की झलक दिखाई है, जिसमें 4 साल की क्यूट करीना को देखा जा सकता है. वहीं हेयरस्टाइल से लेकर केक पर फैंस की नजरें टिक गई हैं. 

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पांच बचपन की तस्वीरें शेयर कीं, जो करीना कपूर के चार साल के पूरा होने पर रखी गई एक बर्थडे पार्टी की हैं. इन तस्वीरों में पहली फोटो में करिश्मा कपूर को बहन करीना के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. दूसरी में दोनों बहनें पेरेंट्स के साथ बर्थडे केक काटती हुई दिख रही हैं. 

Advertisement

बता दें, हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांस सीजन 4 को जज करिश्मा कपूर ने शो में बताया कि उनके पांच बच्चे हैं. अपनी फैमिली के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, बेबो (करीना कपूर) मेरी पहली बेटी है. मैं यह कह सकती हूं कि मेरे पांच बच्चे हैं, मेरे अपने दो बच्चे और करीना के बच्चे तैमूर और जेह.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prof. Ali Khan Mahmudabad Case : प्रोफेसर अली के बारे में Owaisi के इस बयान से बढ़ी हलचल