गले में फूलों की माला पहन करिश्मा कपूर ने शेयर की फोटो, फैंस हो गए कंफ्यूज, पूछने लगे ये सवाल

सोशल मीडिया पर भी करिश्मा काफी पॉपुलर हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं. करिश्मा की एक हालिया तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करिश्मा कपूर की लेटेस्ट तस्वीर ने फैंस को किया कंफ्यूज
नई दिल्ली:

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. करिश्मा फिटनेस और खूबसूरती के मामले में आज भी बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर भी करिश्मा काफी पॉपुलर हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं. करिश्मा की एक हालिया तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कुछ अलग नजर आ रही हैं.

इस फोटो में करिश्मा गले में गेंदे के फूल की माला पहनी हुई नजर आ रही हैं. उनका लुक यूं तो कैजुअल है, लेकिन सफेद रंग के टी शर्ट में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस तस्वीर में करिश्मा की आंखें खास तौर पर ध्यान खींच रही हैं. सादगी से स्माइल करती करिश्मा को देख उनके फैंस दीवाने हुए जा रहा है. तस्वीर पर कैप्शन देते हुए करिश्मा ने लिखा, ‘सेरेनेड? अधिक आत्म प्रेम की तरह'.

करिश्मा कपूर की इस तस्वीर पर 35 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'आप इस्कॉन की भक्त लग रही हैं'. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'मुझे राजा हिंदुस्तानी में आप सबसे अच्छी लगी थी'. वहीं एक फैन ने करिश्मा के गले में फूलों की माला देख कमेंट करते हुए लिखा, शादी? यानी कुछ फैन्स को लग रहा है कि करिश्मा ने शादी कर ली है या करने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: खालिदा के बेटे रहमान को हत्या की धमकी! | Bharat Ki Baat Batata Hoon