करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था. निधन के एक महीने बाद इस मामले में उनके परिवार से जुड़े 30,000 करोड़ रुपये के संपत्ति विवाद के संबंध में नए घटनाक्रम सामने आए हैं. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सोना कॉमस्टार की वार्षिक जनरल मीटिंग से पहले संजय की मां रानी कपूर ने दावा किया कि सोना समूह में उनकी अधिकांश हिस्सेदारी है और वे संपत्ति की असली उत्तराधिकारी हैं. जबकि उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ लोग परिवार की विरासत को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी को भी ग्रुप के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त नहीं किया है.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में किए गए दावे के अनुसार, करिश्मा कपूर, जो संजय कपूर की एक्स वाइफ हैं. वह दिवंगत की प्रॉपर्टी (30 हजार करोड़) में हिस्सा मांग रही हैं. हालांकि, करिश्मा या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इससे पहले रानी कपूर ने कहा था कि बेटे की मौत के गम के दौरान उनसे बार-बार संपर्क किया गया और बिना किसी स्पष्टीकरण के उन पर दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला गया. उन्होंने दावा किया कि उन्हें बैंक खातों और कंपनी की महत्वपूर्ण जानकारी तक नहीं दी गई. मुश्किल की घड़ी में जिन दस्तावेजों पर उन्होंने हस्तारण किए, अब उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. रानी कपूर का कहना है कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं है और उनकी मंजूरी के बिना ऐसी किसी कार्यवाही को लेकर उन्होंने आगाह किया है.
गौरतलब है कि संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से 2003 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे समायरा (2005) और कियान (2011) हैं. 2014 में कपल ने तलाक के लिए फाइल किया था, जो 2016 में फाइनालाइज्ड हुआ. इसके बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की, जिनका एक बेटा अजारियास है.