जो आपको अनदेखा करे उसे... करिश्मा कपूर का 2025 का नियम, जिसने खींचा लोगों का ध्यान

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कुछ नियम बताए, जिनका वह 2025 में पालन करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर ने शेयर किया 2025 का रूल
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन नियमों का खुलासा किया, जिनका वह 2025 में पालन करेंगी. सोशल मीडिया पर सक्रिय एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने 2025 के संकल्पों पर बात की. पोस्ट के अनुसार एक्ट्रेस नए साल में खुद को ही प्राथमिकता देती दिखेंगी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "2025 के नियम, जो आपको बुलाए उसे कॉल करें. जो आपसे मिलने आए उसे मिलें. जो आपको अनदेखा करे उसे अनदेखा करें."

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, जिन्हें प्यार से लोलो कहा जाता है, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ नए-नए पोस्ट संग रूबरू होती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह काले रंग की पोशाक में नजर आई थीं.

उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "ब्लैक एंड बोल्ड." करिश्मा ने पिछले महीने अपने दादा राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर ‘इंडियन आइडल' के एक स्पेशल एपिसोड में एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर करते हुए उनके भारतीय सिनेमा में योगदान पर प्रकाश डाला था. इस एपिसोड में पार्श्वगायिका श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और रैपर बादशाह भी शामिल हुए थे. सभी ने हिंदी सिने जगत के ग्रेट शो मैन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी.

इस शो से पहले करिश्मा कपूर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया था. राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए वह कपूर परिवार के साथ पहुंची थीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: VIP Chief Mukesh Sahani ने महाठबंधन की हार पर NDA को दी बधाई | Breaking